-किचनवेयर प्रोडक्ट्स की बाजार में बढ़ रही है मांग

-कई सारे ऑफर्स भी दे रहे हैं कारोबारी

-फ्रिज, माइक्रोवेव ओवन, मिक्सर वगैरह की खरीदारी पर मिल रहा कैशबैक

आगरा। फेस्टिव सीजन को लोग शुभ मानते हैं और इस वक्त खरीददारी करना पसंद करते हैं। घर के जरूरी सामान को बदलना हो या फिर नया सामान लाना हो, फेस्टिव सीजन इसके लिये सबसे उपयुक्त माना जाता है। मार्केट में भी इस वक्त काफी सारे ऑफर्स अवेलेबल हैं। किचनवेयर प्रोडक्ट्स पर बाजार में काफी सारे ऑफर मिल रहे हैं। लोग भी इस वक्त अपनी किचन को अपग्रेड कर रहे हैं।

किचन को अपग्रेड कर रहे लोग

मार्केट में इस फेस्टिव सीजन किचनवेयर प्रोडक्ट्स काफी डिमांड है। लोग अपने किचन की चिमनी, गैस चूल्हा, इत्यादि को बदल रहे हैं। इसके साथ ही मिक्सर-जूसर, अवन इत्यादि को भी लोग एक्सचेंज कर रहे हैं। ग्लोरी संस के शाकार जिंदल बताते हैं कि इस वक्त मार्केट में किचनवेयर प्रोडक्ट्स को कस्टमर्स मांग रहे हैं। उनका कहना है कि फेस्टिव सीजन में लोग अपने घरों में रेनोवेशन कराते हैं। कुछ लोग अपना नया मकान बनवाते हैं और फेस्टिव सीजन में मार्केट में ऑफर्स भी काफी रहते हैं, इसलिये कस्टमर्स फेस्टिव सीजन में किचनवेयर प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार लोग अवन, चिमनी, मिक्सर-जूसर इत्यादि को खरीद रहे हैं।

बाजार में कई सारे ऑफर्स

कोविड-19 के बाद आíथक बाजार में काफी बदलाव आया है। अब कस्टमर किफायती और टिकाऊ प्रोडक्ट खरीदना चाहता है। बाजार में कारोबारियों का कंपटीशन ऑनलाइन कंपनियों से भी है। इसके लिये कारोबारी कस्टमर्स को लुभाने के लिये कई ऑफर्स लेकर आये हैं। इसमें एक्सचेंज ऑफर, कैशबैक ऑफर, एश्योर्ड गिफ्ट, कूपन जैसे कई ऑफर्स कारोबारी कस्टमर्स को दे रहे हैं। चिमनी, गीजर, फ्रिज जैसे प्रोडक्ट्स पर कैशबैक स्कीम चल रही है। कोई भी बड़ा प्रोडक्ट खरीदने पर लकी ड्रॉ कूपन दिया जा रहा है।

नवरात्र के बाद मार्केट कस्टमर्स का फुटफॉल बढ़ा है। दिवाली पर लोग अपना घर संवारते हैं तो ऐसे में घर की जरूरत के लिये यूज होने वाले सामान को भी खरीदते हैं। किचनवेयर प्रोड्क्टस की इस वक्त बाजार में मांग है। फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स के लिये कई ऑफर्स भी अवेलेबल हैं।

-साकार जिंदल, ग्लोरी संस

दिवाली आने वाली है, घर में रेनोवेशन का काम किया है। ऐसे में कुछ किचनवेयर प्रोडक्ट्स पुराने हो गये थे अब उन्हें एक्सचेंज ऑफर में बदल रहे हैं। इस वक्त मार्केट में कई सारे ऑफर्स भी है।

-राहुल

सर्दी का मौसम आने वाला है। मेरा पुराना गीजर खराब हो गया है। अब नया गीजर खरीदा है। इस पर मुझे एक्सचेंज ऑफर मिल गया। अब मेरे पुराने गीजर को बदलकर और कुछ पैसा देकर मुझे नया गीजर मिल गया।

-अजय

Posted By: Inextlive