सुल्तानगंज की पुलिया फ्लाईओवर के नीचे स्थित धार्मिक स्थल को नगर निगम टीम द्वारा हटाए जाने के विरोध में ङ्क्षहदू संगठन पदाधिकारियों ने हंगामा और प्रदर्शन किया. एक ङ्क्षहदू संगठन के पदाधिकारी ने आत्मदाह की कोशिश की तो पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया. मौके से तीन लोगों को पुलिस थाने ले गई. प्रदर्शनकारी इस स्थान पर दोबारा धार्मिक स्थल निर्माण की मांग कर रहे हैैं.

आगरा.सुल्तानगंज फ्लाईओवर के नीचे स्थित हनुमान धार्मिक स्थल को सोमवार आधी रात को नगर निगम की टीम ने हटा दिया है। रात में वहां पहुंचे ङ्क्षहदू संगठन पदाधिकारियों ने हंगामा किया। देर रात तक हंगामे के बाद ङ्क्षहदू संगठन के पदाधिकारी वहां से चले गए।

फिर शुरू की मूर्ती पूजा
मंगलवार दोपहर दोबारा धार्मिक स्थल निर्माण की मांग को लेकर ङ्क्षहदू संगठन पदाधिकारी सुल्तानगंज फ्लाईओवर के नीचे पहुंच गए। वहां उन्होंने मूर्तियां रखकर पूजा शुरू कर दी। इसके बाद वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।

आग लगाकर कूदने की कोशिश
शाम पांच बजे ङ्क्षहदू संगठन के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने आत्मदाह का प्रयास किया। रोड पर कूड़ा रखकर आग लगा दी और उसमें कूदने का प्रयास किया। साथी पदाधिकारियों ने उन्हें वहां से खींच लिया। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी फटकार कर वहां से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया। तीन कार्यकर्ताओं को पुलिस मौके से पकड़कर थाना कमला नगर ले गई।

मुगल रोड पर दूसरे धार्मिक स्थल में स्थापित की गई हैं मूर्ति
नगर आयुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि सुल्तानगंज चौराहे का सुंदरीकरण किया जाएगा। इसलिए यहां फ्लाईओवर के नीचे स्थित धार्मिक स्थल को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। एनएचएआइ द्वारा मुगल रोड पर धार्मिक स्थल बनवाया गया है। यहां धार्मिक स्थल के साथ ही एक कमरा पुजारी के लिए भी बनाया गया है। व्यापार मंडल की ओर से धार्मिक स्थल में लगाने के लिए तीन लाख रुपये दान दिए थे। अब एनएचएआइ द्वारा अभी धार्मिक स्थल में एक लाख रुपये की लागत से और कार्य कराए जा रहे हैं। एक धार्मिक स्थल से मूर्तियां पहले ही नए धार्मिक स्थल में शिफ्ट कर दी गई थीं। दूसरे से सोमवार रात को मूर्तियां शिफ्ट करा दी गई हैं। दिन में ट्रैफिक के कारण रात में कार्य किया गया था।


रोड पर हंगामा कर रहे तीन लोगों को थाने लाया गया है। अभी उनका मेडिकल कराया गया है। उनके खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है.-उत्तम चंद पटेल, इंस्पेक्टर कमला नगर

Posted By: Inextlive