शहर में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन फिर तेजी पकड़ रहा है. एक हफ्ते पहले जहां रोज 30 से 35 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी वह आंकड़ा अब 40 हजार क्रॉस कर चुका है. इसे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत से जोड़कर देखा जा रहा है.

आगरा (ब्यूरो)I दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है। अभी भले ही कोरोना के नए वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला हो लेकिन लोग इसको लेकर चिंतित है। ऐसे में जो लोग कुछ दिन पहले तक वैक्सीन लगवाने में ढुलमुल रवैया बरत रहे थे, वह अब जल्द से जल्द खुद को वैक्सीनेट कराना चाहते हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े भी इस ओर तस्दीक करते दिखते हैं।

आंकड़ों में बड़ा अंतर
कोविड डैशबोर्ड पर जारी वैक्सीनेशन के आंकड़ों के अनुसार पिछले दो हफ्तों में रोज हो रहे वैक्सीनेशन के आंकड़ों में बड़ा फर्क देखने को मिला है। 15 नवंबर सेे 20 नवंबर तक रोज कुल वैक्सीनेशन 30 से 35 हजार औसतन हो रहा था, तो वहीं 21 नवंबर के बाद ये आंकड़ा 40 हजार क्रॉस कर गया।

आला अधिकारी कर रहे मॉनीटरिंग
वैक्सीनेशन ड्राइव से जुड़े एक अधिकारी की मानें तो दुनिया के विभिन्न देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर वैक्सीनेशन तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर आए दिन मॉनीटरिंग मीटिंग भी ऑर्गनाइज्ड की जा रही है। इसमें आला प्रशासनिक अधिकारी मॉनीटरिंग करते हैं। लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश देते हैं। शासनस्तर से भी वैक्सीनेशन के आंकड़ों की मॉनीटरिंग हो रही है।

राशन के लिए जरूरी सर्टिफिकेट
शासनस्तर से वैक्सीनेशन को गति देने के निर्देश के साथ ही स्थानीय स्तर पर सरकारी अमला लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में राशन कार्ड धारकों के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकारी इसके पीछे मंशा बताते हुए कहते हैं कि लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित करना है, लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्हें राशन नहीं मिलेगा। एक योजना का लाभ देने के लिए दूसरी योजना से वंचित नहीं किया जा सकता। हालांकि मंगलवार को राशन डीलर की ओर से लौटाने पर कई लोग परेशान होकर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। वह वैक्सीन की डोज लेकर सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते थे, जिससे राशन प्राप्त कर सकें।

रूरल आगे, लेकिन डबल हुआ अर्बन एरिया में वैक्सीनेशन
ऑलओवर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर नजर डालें तो रूरल एरियाज काफी आगे हैं। लेकिन पिछले दो हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो अर्बन एरियाज में वैक्सीन लगवाने की संख्या लगभग डबल हो चुकी है। एक हफ्ते पहले तक जहां अर्बन एरियाज में औसतन आठ हजार लोग वैक्सीन लगवा रहे थे, अब वह आंकड़ा 16 हजार तक पहुंच चुका है।

"वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राशन के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के पीछे मंशा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करना है। 30 नवंबर को वितरण की लास्ट डेट थी, लेकिन तीन और चार नवंबर को भी वितरण किया जाएगा."
संजीव कुमार, डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर

Posted By: Inextlive