आगरा: वैक्सीन (टीका) लगवाने वालों की संख्या बहुत कम है। बुधवार को 2226 बुजुर्ग और मरीजों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं, 286 ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। गुरुवार को भी सभी केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। इसके बाद भी वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बहुत कम है। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाई गई । सीएमओ डा। आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है। जिन्हें मौका मिल रहा है, उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए।

एसएन में सबसे अधिक लगाई जा चुकी हैं वैक्सीन

एसएन मेडिकल कालेज में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई जा रही हैं। यहां पहले चार केंद्र थे, अब दो केंद्र हैं। वैक्सीन केंद्र प्रभारी डा। शैलेंद्र चौधरी ने बताया कि अभी तक 6800 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। बुधवार को विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल वैक्सीन लगवाने पहुंचे। स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर अपने बुजुर्ग माता- पिता को वैक्सीन लगवा रहे हैं।

Posted By: Inextlive