- 38 प्रत्याशियों का भाग्य बैलेट बॉक्स में बंद, कल होगी काउंटिंग

आगरा। खंड स्नातक और खंड शिक्षक विधान परिषद सदस्य चुनाव के लिए मंगलवार को 12 जिलों में मतदान हुआ। स्नातक एमएलसी में 41.56 फीसदी और शिक्षक एमएलसी में 70.78 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोनों सीटों पर 139020 मतदाताओं ने 38 प्रत्याशियों का भाग्य पेन से लिखकर बैलेट बॉक्स में बंद कर दिया। देर शाम तक बैलेट बॉक्स को मंडी समिति के स्टॉक रूम में जमा कराया जा रहा था।

पहले स्थान पर कासगंज और फर्रुखाबाद

शिक्षक एमएलसी में कासगंज तो स्नातक में फर्रुखाबाद वोटिंग में पहले स्थान पर रहा। फ र्रुखाबाद में 50.08 फीसदी तो कासगंज में 81.17 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, आगरा की बात करें तो यहां शिक्षक एमएलसी में 63.85 और स्नातक में 34.17 फीसदी मतदान हुआ।

शिक्षक और स्नातक एमएलसी में 12 जिलों हुई वोटिंग प्रतिशत पर एक नजर

जिला स्नातक शिक्षक

आगरा 34.17 63.85

मथुरा 41.97 71.39

फीरोजाबाद 38.96 76.38

मैनपुरी 47.95 76.10

अलीगढ़ 41.03 76.34

हाथरस 43.76 64.38

कासगंज 50.73 81.17

एटा 46.86 77.75

इटावा 38.62 59.55

औरेया 36.44 75.95

कन्नौज 42.83 80.07

फ र्रुखाबाद 54.08 80.10

कुल 41.56 70.78

नोट:::आंकड़े परसेंट में।

शिक्षक एमएलसी वोटिंग में टॉप 5 जिले

जिले का नाम वोटिंग परसेंट

कासगंज 81.17

फर्रुखाबाद 80.10

कन्नौज 80.07

एटा 77.75

फीरोजाबाद 76.38

स्नातक एमएलसी वोटिंग में टॉप 5 जिले

जिले का नाम वोटिंग परसेंट

फर्रुखाबाद 50.08

कासगंज 50.73

मैनपुरी 47.95

एटा 46.86

हाथरस 43.76

---------------------------------------

स्नातक एमएलसी

कुल वोटर

282068

वोट पड़े

117214

शिक्षक एमएलसी

कुल वोटर

30807

वोट पड़े

21806

वर्जन

3 दिसंबर को मतगणना होगी। जिले के 84 पोलिंग बूथ पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। चुनाव में 11 जोनल और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए। हर बूथ पर माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई।

योगेंद्र कुमार, जिला उप निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive