Agra: फोर्ट रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा. नए ओवर ब्रिज के पास पार्किंग की दीवार ढह जाने से हुआ. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना में एक की मौत हो गई है. हादसे की जानकारी होते ही घायलों की फैमली मौके पर जा पहुंची. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर भी घायल कुए है. घायलों को डिस्ट्रिक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.


हुआ सुबह साढ़े आठ बजे होली के ठीक एक दिन पहले। यानि, ट्यूजडे को आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के पार्किंग की दीवार अचानक ढह गई.  इसके चलते दीवार के साइड में खड़े ऑटो, रिक्शा चालक, ठेल वालें दब गए। इनकी चीख पुकार सुन आस-पास के लोग मौक पर जा जुटे। जहां उन्होंने इसकी सूचना रेलवे स्टाफ और स्थानीय पुलिस को दी। तत्काल दीवार में दबे लोगों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया।तीन में एक की मौत
एकाएक दीवार के गिर जाने पर तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। इसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई। उसका नाम इमाम बताया गया है। जो नाई की मंडी का रहने वाला है। वह सुबह पार्किंग के पास लगे स्टॉल पर चाय पीने आया था। वहीं, घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल भेज दिया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। उनके नाम मुकेश निवासी हिंग की मंडी, मनोज निवासी तासगंज बताए गए है। दीवार थी जर्जर


घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने रेलवे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नारेबाजी करते हुए उन्होंने रेलवे को इसका जिम्मेदार बताया। उनका कहना है कि दीवार सालों पुरानी थी। जो जगह - जगह से जर्जर हो चुकी थी। लेकिन, रेलवे ने दीवार की स्थिति में कोई सुधार नहीं किया। जिस वजह से यह घटना हुई है।

Posted By: Inextlive