एसएसपी ने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी हुए एक्टिव बीट पुलिस ने शुरू की धर पकड़ बारह घंटे में 52 गिरफ्तार.

आगरा(ब्यूरो) चुनाव की आहट होते ही पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी करना शुरू कर दिया है। इलेक्शन से पहले किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए हर थाने में एक-एक टीम का गठन किया गया है। वह अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय क्रिमिनल्स की लिस्ट तैयार कर अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। इसके बाद पुलिस उनको लिस्टेड कर जेल भेजेगी।

क्रिमिनल्स के मूवमेंट पर पुलिस की नजर
विधानसभा चुनाव की आहट से पहले पुलिस और इंटेलिजेंस टीम एक्टिव हो चुकी है। शांति व्यवस्था कायम रखने और क्राइम को कंट्रोल करने के लिए पूरी तरह जिला व पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इस संबंध में एसएसपी सुधीर कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध गठित टीम क्रिमिनल्स को चिन्हित करने का कार्य करेगी। थाना स्तर पर गठित टीमें क्रिमिनल्स का मूवमेंट भी नोट करने का कार्य कर रही है।

रिकॉर्ड किया जाएगा मेंटेन
इलेक्शन से पहले किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो, इसके लिए पहले से ही रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके लिए हर थाने में एक-एक टीम बनाई है। इस टीम में बीट के सिपाही भी शामिल रहेंगे, जो अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय क्रिमिनल्स की लिस्ट तैयार करेंगे और उन पर दर्ज मुकदमों के ब्यौरा तैयार कर रिकॉर्ड मेंटेन करेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई बढ़ाई जाएगी। साथ ही वांछित क्रिमिनल्स की अरेस्टिंग जल्द किए जाने निर्देश दिए गए हैं।

रात में संदिग्ध लोगों से पूछताछ
क्राइम कंट्रोल करने के लिए रात में होने वाली वारदातों को रोकने के लिए के ऐसे स्थानों पर गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जहां अक्सर क्रिमिनल्स का मूवमेंट रहता है। उन्होंने कहा कि रात के समय अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नजर आए तो उससे पूछताछ की जाए। वहीं शक होने पर उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की जाए। सार्वजनिक स्थानों के साथ कॉलोनियों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी पुलिस टीम का मूवमेंट रहेगा।

किराए पर रहने वाले लोगों का वैरीफिकेशन
एसएसपी ने क्रिमिनल्स पर नजर रखने के साथ ही ऐसे लोगों का भी वैरीफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं, जो बाहर से किराए पर रह रहे हैं, उनकी डिटेल ली जा रही है, कि वह यहां किस कार्य से रह रहे हैं और क्या कार्य कर रहे हैं। ऐसे में उनका सत्यापन कराया जाएगा और वहीं क्षेत्र में सक्रिय क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया जाएगा।

12 घंटे में 52 क्रिमिनल्स अरेसट
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह द्वारा क्राइम कंट्रोल करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान मेें रविवार की रात से सोमवार सुबह तक 52 क्रिमिनल्स को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें थाना कोतवाली, नाईकी मंडी, मंटोला, न्यू आगरा, शाहगंज, जगदीशपुरा, सदर बाजार, ताजगंज, खंदौली बरहन, अछनेरा, मलपुरा, फतेहपुर सीकरी, कागारौल, खेरागढ़, जगनेर, इरादतनगर, फतेहाबाद, डौकी, शमशाबाद, निबोहरा, बाह, जैतपुर, सैंया और थाना पिढ़ौरा शामिल है।


जनपद में क्रिमिनल्स को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, पहले दिन 25 थाना क्षेत्र से 52 क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया गया है। जब तक सभी क्रिमिनल्स गिरफ्तार नहीं किए जाते तब तक अभियान जारी रहेगा।
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

-जिले के इन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई
25
-जिले के थाने क्षेत्र से अरेस्टिंग
52

Posted By: Inextlive