- जर्जर लाइनों में हो रहे हैं लीकेज, जल संस्थान की टीम ने डेढ़ दर्जन लीकेज की मरम्मत का कार्य पूरा किया

- जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स से 120 और सिकंदरा के दोनों प्लांट से 200 एमएलडी पानी की आपूíत

आगरा : शहर की पेयजल आपूíत शुक्रवार को फिर से लड़खड़ा गई। एक के बाद एक 22 स्थलों पर लीकेज हुए। इससे 31 हजार घरों में पानी की आपूíत नहीं हो सकी। जल संस्थान और नगर निगम कार्यालय में फोन पहुंचने के बाद कई क्षेत्रों में टैंकरों से पानी भेजा गया। जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स से 120 और सिकंदरा के दोनों प्लांट से 200 एमएलडी पानी की आपूíत हुई।

---

इन क्षेत्रों में हुए लीकेज

आवास विकास सेक्टर तीन, सात, नौ, 11, 15 व 16, रामबाग रोड में दो स्थलों पर, जीवनी मंडी रोड में चार स्थलों पर, फतेहाबाद रोड, गोबर चौकी, नुनिहाई के समीप, कालिंदी विहार, कमला नगर, बल्केश्वर रोड, कालामहल।

----

कई क्षेत्रों में भेजे गए टैंकर

जल संस्थान की टीम ने शुक्रवार को शहर के कई क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूíत की। प्रमुख रूप से यमुनापार, आवास विकास, ताजगंज क्षेत्र शामिल रहे।

---

आए दिन पानी की आपूíत लड़खड़ा जाती है। इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लीकेज की जल्द मरम्मत होनी चाहिए।

सीता देवी, काला महल

- क्षेत्र में लीकेज के चलते शुक्रवार को जलापूíत नहीं हो सकी। जल संस्थान की टीम ने देर शाम तक मरम्मत का कार्य पूरा किया। शनिवार को जलापूíत की उम्मीद है।

मीना सिंह, आवास विकास सेक्टर तीन

- शुक्रवार को क्षेत्र में पानी नहीं आया। सबमíसबल और हैंडपंप से लोगों ने पानी भरा। जलापूíत न होने की शिकायत जल संस्थान के अफसरों से की गई है।

शैलेश कुमार, गोबर चौकी ताजगंज

- शुक्रवार को पानी का प्रेशर कमजोर रहा। पानी महज दस मिनट तक ही आया। शिकायत पर टैंकर से पानी की आपूíत हुई।

सोनल, कालिंदी विहार

Posted By: Inextlive