नगला हवेली दयालबाग में बुधवार दोपहर जल निगम और ग्रीन गैस कंपनी के अफसर भिड़ गए. पाइप लाइन को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. यह देख क्षेत्रीय लोग जुट गए और ग्रीन गैस कंपनी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. क्षेत्रीय लोगों ने कंपनी की टीम द्वारा एक साल पूर्व पानी की लाइन से गैस लाइन को गुजारने का विरोध किया. लोगों ने नगरायुक्त को फोन कर कंपनी के अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की.


आगरा (ब्यूरो)। यह लाइन 500 मीटर लंबी है। तीन साल पहले जल निगम ने अदनबाग से नगला हवेली तक पानी की लाइन बिछाई थी। बुधवार दोपहर जल निगम के जूनियर इंजीनियर रङ्क्षवद्र प्रताप, एसडीओ मुकेश राजपूत और ग्रीन गैस के मैनेजर मोहम्मद हसन सहित अन्य अफसर पहुंचे। जल निगम के अफसरों ने गलत तरीके से गैस लाइन गुजारने का विरोध किया। इसे लेकर विवाद हो गया। क्षेत्रीय निवासी सौरभ चौधरी ने बताया कि गैस की लाइन अलग से बिछाने की मांग की गई है। जल्द लाइन अलग न होने पर नगर निगम और ग्रीन गैस कंपनी कार्यालय में प्रदर्शन किया जाएगा। भूपेश बघेल ने बताया कि ग्रीन गैस कंपनी के अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर ङ्क्षसह, कुलदीप, गुलाब आदि मौजूद रहे। एक साल पहले ग्रीन गैस कंपनी ने पानी की लाइन से होकर गैस लाइन बिछा दी। पिछले सप्ताह पानी की लाइन में लीकेज हो गया। मरम्मत के दौरान ग्रीन गैस कंपनी के अफसरों की पोल खुलकर सामने आ गई। क्षेत्रीय लोग पानी की लाइन से गैस की लाइन को अलग बिछाने की मांग पर अड़ गए हैं।

Posted By: Inextlive