आगरा : शहर की पेयजल आपूर्ति में सुधार नहीं आ रहा है। गुरुवार को कमला नगर ई ब्लाक, गोकुलपुरा, बलका बस्ती सहित कई क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हुई। शिकायतों के बाद भी आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन, 16 में पानी के टैंकर नहीं भेजे गए। वहीं कृष्णा कालोनी सहित 17 स्थलों की पाइप लाइन में लीकेज हुए। इससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हुआ। जल संस्थान की टीम ने शाम तक 14 स्थलों के लीकेज की मरम्मत कर ली।

जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स से 110 और सिकंदरा के दोनों प्लांट से 200 एमएलडी पानी की आपूर्ति हुई। जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव ने बताया कि टैंकर क्यों नहीं भेजे गए, संबंधित अफसर से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

इन क्षेत्रों में नहीं हुई जलापूर्ति : आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन, कछपुरा, रामबाग रोड के आसपास के क्षेत्र में, गोबर चौकी, गढ़ी भदौरिया, सुल्तानपुरा रोड के आसपास।

इन प्रमुख क्षेत्रों में हुए लीकेज : सीता नगर, जीवनी मंडी रोड, बालूगंज चौराहा, लोहामंडी रोड, सिकंदरा से बोदला रोड, जवाहर पुल, बल्केश्वर रोड, खंदारी से दयालबाग रोड।

Posted By: Inextlive