आगरा: स्कूलों की फीस, बिजली बिल माफ कराने आदि मांग को लेकर दर्जनों किसान बुधवार कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह को ज्ञापन सौंपा और ये भी बताया कि सरकार किसानों का कर्ज माफ कर चुकी है, लेकिन बैंक उन्हें नोटिस भेज रही है। फीस माफी कर अभिभावकों और बिल माफी कर किसानों को राहत दिलाने की बात कही है।

किसान नेता चौधरी रामवीर सिंह का कहना था कि स्कूलों का संचालन नहीं हो रहा है, ऐसे में फीस का मतलब ही नहीं है। वहीं ऑनलाइन क्लॉस से अभिभावकों पर लोड पड़ रहा है। जिस परिवार में दो या उससे अधिक बच्चे हैं, उनको मोबाइल, लैपटॉप खरीदने पड़ रहे हैं। इंटरनेट डाटा की भी व्यवस्था करनी पड़ रही है। इससे नया खर्च, समस्या खड़ी हो रही है। इसके बाद भी स्कूल फीस वसूलने पर लगे हुए हैं। किसान नेता ने लॉकडाउन से अब तक किसानों का बिजली बिल माफ करने की मांग भी उठाई। उनका कहना था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। सौरभ चौधरी ने किसानों पर योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाने पर भी नाराजगी जताई। सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी, राजेंद्र सिंह, मदन कुमार आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive