AGRA: आपके हर कदम पर आपका साथ देने वाले पिता को जब उनकी बेटियों ने आई नेक्स्ट के जरिए फादर्स डे के मौके पर सरप्राइज गिफ्ट दिया तो वो भावुक हो गए. आई नेक्स्ट द्वारा फादर्स डे पर आर्गनाइज एक्टिविटी में ढेरों एंट्रीज आई थीं. इनमें से बेस्ट थ्री को चुना गया और उनको आई नेक्स्ट की तरफ से गिफ्ट हैम्पर्स मिले.


फादर्स डे की एक्टिविटी के लिए आई नेक्स्ट को रीडर्स ने ढेरों ग्रीटिंग कार्ड्स बनाकर भेजे। इसमें फस्र्ट विनर के तौर पर अंशिका की एंट्री चुनी गई। सेकंड पोजीशन पर डॉ। रचना वाष्र्णेय और थर्ड पोजीशन ईशा चौधरी को मिली। अपने फादर्स के साथ आई नेक्स्ट के आफिस पहुंची तीनों विनर्स के सरप्राइज से उनके फादर काफी खुश नजर आए। बालाजी आप्टीकल्स, मुकुंद ज्वैलर्स और नितिन वॉच कम्पनी की ओर से गिफ्ट दिए गए।

First winner-


अंशिका पैगोरिया हर साल फादर्स डे के मौके पर अपने फादर श्याम पैंगोरिया को सरप्राइज गिफ्ट देती हैं। मगर इस बार मिले गिफ्ट से वो खासी उत्साहित हैं। उनके ग्रीटिंग कार्ड को आई नेक्स्ट की एक्टिविटी में फस्र्ट विनर के तौर चुना गया। अपने हाथों से बनाए गए कार्ड में अंशिका ने अपनी फीलिंग्स को लिखा है। आई नेक्स्ट को उन्होंने बताया कि वो बहुत खुश हैं कि इस बार वो अपने फादर को कुछ अलग दे पाई हैं। उनके फादर भी अपनी बच्ची की इस कामयाबी पर बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि यह दिन उनकी लाइफ का सबसे बेस्ट दिन है।Second winner-

फादर्स डे एक्टिविटी की सेकंड विनर डॉ। रचना वाष्र्णेय बनी। अपने कार्ड पर उन्होंने अपने फादर के साथ बचपन का फोटो लगाया था जिससे कार्ड अलग और खूबसूरत नजर आ रहा था। फस्र्ट टाइम उन्होंने फादर्स डे पर अपने फादर एलएन वाष्र्णेय, एडवोकेट को कोई सरप्राइज दिया है। इस कार्ड को बनाने में उनको एक दिन में टाइम लगा और अपने दिल की फीलिंग्स उन्होंने कार्ड पर लिखी हैं। बेटी के इस सरप्राइज से फादर भी काफी खुश नजर आए।Third winnerरात को दो-दो बजे तक जागकर ईशा हर साल अपने फादर के लिए चुपचाप ग्रीटिंग कार्ड बनाने में लगी रहती थीं। ईशा चौधरी की एंट्री को थर्ड प्राइज मिला है। 13 साल की ईशा अपने फादर को हर साल इस दिन कुछ डिफरेंट सरप्राइज देती आई हैं। इस स्पेशल कार्ड को बनाने में उनको तीन दिन का टाइम लगा। उनके फादर धीरेंद्र चौधरी इस सरप्राइज से बहुत खुश हैं।

Posted By: Inextlive