प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. राजनैतिक दलों समेत वोटर्स अपनी तैयारी तेज कर दी है. ऐसे में हथियार तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. आगरा में विशेष कार्य बल एसटीएफ ने रविवार को इरादत नगर इलाके से हथियारों के तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने 32 बोर की चार पिस्टल बरामद की हैं. हथियार तस्कर अलीगढ़ का रहने वाला है. और मध्य प्रदेश से 8 से 10 हजार में पिस्टल लाकर यहां 20 से 25 हजार रुपये में बेचता है.


आगरा (ब्यूरो)। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में नोएडा इकाई ने आरोपी हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम ओम प्रकाश उर्फ शाका उर्फ लाला है। वह अलीगढ़ के थाना टप्पल के गांव जलालपुर का रहने वाला है। बता दें कि एसटीएफ ने शनिवार को जसवीर उर्फ कालू और योगेश को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। दोनों से पूछताछ में योगेश का नाम सामने आया था। दोनों ने एसटीएफ को बताया था कि योगेश मध्य प्रदेश के इंदौर से रविवार को बस से आगरा पहुंचेगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने योगेश को गिरफ्तार कर लिया।

खंडवा जिले से लाता है पिस्टल
पूछताछ में हथियार तस्कर ने बताया कि वो मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के झरनिया इलाके से अवैध हथियार लेकर आता है। 8 से 10 हजार रुपए में वह मध्यप्रदेश से पिस्टल खरीदता है। जिसे आगरा और अलीगढ़ में 20 से 25 हजार रुपए में बेच देता था। पूछताछ में आरोपी ने एसटीएफ को बताया कि उसने बीएससी किया है। वह गांव में रुपए के झगड़े को निपटाने के दौरान जसवीर के संपर्क में आया था। जसवीर के साथ मिलकर हथियारों की तस्करी करने लगा। एसटीएफ हथियार तस्कर से पूछताछ कर मध्य प्रदेश में अवैध हथियार बनाने वालों और आगरा-अलीगढ़ समेत आसपास अवैध हथियार के खरीदातों का डाटा खंगाल रही है।

Posted By: Inextlive