- लोगों ने नहीं किया शारीरिक दूरी का पालन, अधिकांश ने नहीं लगाए चेहरे पर मास्क

- एक-एक फड़ पर दर्जनों लोग एकत्रित थे, भीड़ को व्यवस्थित करने की कोई व्यवस्था नहीं थी

आगरा। बोदला-बिचपुरी रोड पर शुक्रवार को बिना अनुमति के सड़क किनारे बाजार लगा। लोग खरीदारी करने उमड़ पड़े। इस दौरान न शारीरिक दूरी का पालन हुआ और न ही लोगों ने मास्क लगाए। कोरोना बचाव के सभी नियम तार-तार हो गए। सुबह से शाम तक इस अस्थायी बाजार में जमघट लगा रहा।

साप्ताहिक बाजारों पर भी पाबंदी

लॉकडाउन से पहले शहर में कई जगह साप्ताहिक बाजार लगते थे। लॉकडाउन में सभी गतिविधयों पर प्रतिबंध के साथ ही साप्ताहिक बाजारों पर भी पाबंदी लगा दी गई। अनलॉक की प्रक्रिया में तीन जून से शर्तों के साथ बाजार तो खुल गए, लेकिन साप्ताहिक बाजार पर बंदी जारी रही। अनलॉक तीन में भी इन अस्थायी बाजारों को लगने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद शुक्रवार को बोदला-बिचपुरी रोड पर बाजार लगा। कपड़े, प्लास्टिक के सामान, जूते-चप्पल आदि की दर्जनों स्टॉल और ठेल लगीं। फड़ लगाकर सामान की खूब बिक्री की गई। सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही। यह बाजार बोदला पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर लगा। यहां भीड़ का यह आलम था कि एक-एक ठेल पर 10-15 ग्राहक खड़े थे। महिला और बच्चों की संख्या अधिक रही। किसी ने भी न तो बाजार को बंद कराया और न ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी नगर डॉ। प्रभाकांत अवस्थी का कहना है कि बाजार लगने की कोई अनुमति नहीं दी गई है। संबंधित से पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive