आगरा। हवा चलने से शुक्रवार को आगरा की एयर क्वालिटी में कुछ सुधार हुआ। प्रदूषक तत्वों की मात्रा कम होने से वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई, जबकि गुरुवार को यह बहुत खराब स्थिति में थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई 229 दर्ज किया, गया जो कि गुरुवार के एक्यूआई 318 से कम था। देश के प्रदूषित शहरों में आगरा 16वें और प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा। गुरुवार को आगरा देश के प्रदूषित शहरों में सातवें व प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा था।

सीपीसीबी की ओर से रोज शाम को पिछले 24 घंटों में संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीट¨रग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। शुक्रवार को हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 34 गुना से अधिक रही। हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के छह गुना से अधिक रही। हवा चलने के बावजूद अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा कई गुना दर्ज की गई।

एक्यूआई की स्थिति

0-50::::::::::: अच्छी

51-100::::::::संतोषजनक

101-200:::::: मध्यम

201-300:::::: खराब

301-400:::::: बहुत खराब

Posted By: Inextlive