जिला अस्पताल में सोमवार को पर्चा बनवाने को लेकर मरीजों और तीमारदारों के बीच मारामारी होने लगी. दरअसल लगातार पड़ रही उमस सेहत पर भारी पड़ रही है. मौसमी बीमारियों से परेशान मरीजों की भीड़ अस्पताल में उमड़ रही है. सोमवार को ओपीडी में पर्चा काउंटर पर भीड़ बढऩे पर मरीजों के बीच आपस में धक्का-मुक्की हो गई. सुरक्षा कर्मियों ने मरीजों व तीमारदारों को समझा-बुझाकर शांत किया.


आगरा: जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह आठ बजे से लाइन लगने लगी थी। पर्चा काउंटर पर सर्वाधिक भीड़ बढ़ गई। विलंब होता देख लाइन में लगे मरीजों के बीच पहले तो कहा-सुनी हुई, उसके बाद आपस में ही धक्का-मुक्की शुरू हो गई। 11:30 बजे तक काउंटर के बाहर लंबी लाइन लगी रही। ओपीडी कक्ष के बाहर भी परामर्श के लिए मरीजों को लगभग एक घंटे इंतजार करना पड़ा। परामर्श तो मिला, लेकिन सभी दवाएं अस्पताल से उपलब्ध नहीं हो सकीं।

2800 मरीजों को मिला परामर्श
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ। अशोक अग्रवाल ने बताया कि ओपीडी में 2800 मरीजों को परामर्श दिया गया। सुबह मरीजों की संख्या अधिक होने से परेशानी हुई। एसएन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 2052 मरीजों को परामर्श दिया गया। सबसे अधिक मेडिसिन की ओपीडी में 400 मरीजों को परामर्श मिला। अस्थि रोग विभाग की ओपीडी में 231 मरीजों ने परामर्श लिया। लेडी लायल जिला महिला चिकित्सालय में भी मरीजों की लाइन लगी रही।

सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़े
मौसम बदलने से सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। तेज बुखार आने पर मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। बच्चों के साथ बुजुर्गों को भी बुखार की समस्या हो रही है। इसके अलावा खांसी की समस्या भी बढ़ी है।

Posted By: Inextlive