- दूसरी बेटी की हालत गंभीर, आरोपित और उसके माता- पिता गिरफ्तार

- मलपुरा के धनौली में देर रात पति-पत्नी के बीच कलह के बाद हुई घटना

- महिला के भाई ने लिखाया दहेज के लिए हत्या का मुकदमा

आगरा: मलपुरा के धनौली में पत्नी से झगड़े के बाद पति के सिर खून सवार हो गया। उसने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद मासूम बेटियों के भी गले रेत डाले। पत्नी और बड़ी बेटी की मौत हो गई.जबकि छोटी बेटी की हालत गंभीर है। महिला के भाई ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने महिला के पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मलपुरा के धनौली निवासी रामवीर राशन डीलर हैं। उनके बेटे वीरेंद्र की शादी जून 2015 में टूंडला के राधे वाली गली निवासी गुंजन पुत्री पंचम सिंह से हुई थी। रामवीर के अनुसार, गुंजन दो माह से अपने मायके में रह रही थी। सोमवार को वह अपने बच्चों के साथ धनौली आ गई थी। मंगलवार रात को गुंजन और वीरेंद्र के बीच विवाद हुआ। रात एक बजे इसी झगड़े में वीरेंद्र ने पत्नी का गला रेतने के बाद उसको चाकू से गोद दिया। इसके बाद तीन वर्षीय बेटी सूर्यांशी और डेढ़ वर्षीय बेटी अंतरा के गले को रेत दिया। सूर्यांशी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुंजन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। अंतरा का अभी गंभीर हालत में एसआर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने रामवीर की सूचना पर थाने की जनरल डायरी में प्रथम सूचना अंकित कर ली है। इसमें गुंजन पर दोनों बेटियों को चाकू मारने और उसके बाद वीरेंद्र द्वारा गुंजन को चाकू से गोदने की बात लिखी थी। एसएसपी बबलू कुमार भी रात साढ़े तीन बजे मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए। पुलिस ने आरोपित पति वीरेंद्र को घर से ही गिरफ्तार कर लिया । उससे घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की लेकिन वह पिता द्वारा लिखाई गई कहानी ही दोहरा रहा था। घटना की चश्मदीद छोटी बेटी अंतरा अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। गुंजन के भाई नितिन सिसौदिया सुबह मलपुरा थाने पहुंच गए। वे पुलिस में कांस्टेबल हैं और मैनपुरी में तैनात हैं। नितिन की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि महिला और उसकी एक बेटी की हत्या हुई है। छोटी बेटी का अभी उपचार चल रहा है। महिला के पति वीरेंद्र, ससुर रामवीर और सास राजेश्वरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive