शहर में महिला और स्कूल कॉलेजों में पढऩे वाली गल्र्स की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाए गए हैं. हर थाना क्षेत्र में स्क्वायड के प्वाइंट बनाकर ड्यूटी लगाई गई. लेकिन वर्तमान में यह स्क्वायड एन एक्टिव बनकर ही रह गया है. स्कूल-कॉलेज ही नहीं भीड़भाड़ वाले बाजार और पार्क तक के पास पुलिस नजर नहीं आ रही है. ऐसे में महिला सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. गुरुवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने सुबह 11.30 बजे से तीन बजे तक स्क्वायड की हकीकत का रियल्टी चेक किया तो सच उजागर हुआ. बमरौली कटारा में युवती की हत्या के बाद ये हाल है.

ताराचंद्र
आगरा(ब्यूरो)। स्थान दयालबाग रोड, टाइम 12.20 बजे
डीईआई के बाहर खड़े मिले संदिग्ध
दयालबाग शिक्षक संस्थान में हजारों छात्र-छात्राएं पढऩे के लिए आते हैं। इस रोड पर बहुत अधिक पब्लिक का आवागमन नहीं है, क्योंकि ये रोड यमुना किनारा पोइया घाट की ओर जाता है। अक्सर कॉलेज के सामने महिला सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड खड़ी की जाती है, इससे स्टूडेंट्स इमरजेंसी में कोई घटना होने पर उनको शेयर कर सकें, गुरुवार को क्षेत्र में कोई भी एंटी रोमियो स्क्वायड नहीं मिला। वहीं कॉलेज के आसपास बिना किसी कार्य के युवा बैठे नजर आए।


आगरा कॉलेज, टाइम दोपहर 1.30 बजे
कॉलेज परिसर मेें पुलिस चौकी रही खाली
कॉलेज के गेट से निकलकर छात्राएं राजामंडी की ओर जा रही थीं। यहां पर छात्राओं के अलावा लोग भी निकलकर जा रहे हैं। मगर, कॉलेज के गेट पर ही नहीं, आसपास भी कोई पुलिसकर्मी नहीं है। यहां तक की कॉलेज परिसर में बनी पुलिस पुलिस चौकी में कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं मिला, कॉलेज के बाहर संदिग्ध लोगों को देखा गया जो कॉलेज के आसपास टहल रहे थे, लेकिन मौजूद होने का कोई कारण नहीं बता सके।


आरबीएस कॉलेज दोपहर 2.20 बजे
कॉलेज के बाहर से नदारद एंटी रोमियो स्क्वायड
आरबीएस कॉलेज के बाहर से नदारद एंटी रोमियो स्क्वायड कॉलेज से स्कूल छात्राएं समेत कई लोग निकलकर जा रहे हैं। चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मौजूद मिली, इस दौरान चाय और पान के खोखे पर युवाओं को खड़े देखा गया। इस दौरान छात्राएं ग्रुप के साथ कॉलेज के मुख्य गेट से निकली नजर आईं, यहां भी संदिग्ध देखे गए। लेकिन एंटी रोमियो स्क्वायड का कहीं पता नहीं चला।

क्वीन बिक्टोरिया, दोपहर 3.23 बजे
गल्र्स कॉलेज के बाहर नहीं मिली स्क्वायड
क्वीन बिक्टोरिया गल्र्स कॉलेज के बाहर दोपहर को तीन बजे के बाद तक कोई भी एंटी रोमियो स्क्वायड की पुलिस टीमें नजर नहीं आईं, हालांकि कॉलेज के मुख्य गेट के बाहर रोड के दूसरी तरफ एसपी सिटी का कार्यालय है, वहीं दूसरे गेट की ओर दिल्ली गेट पुलिस चौकी है। लेकिन इन सब के बाद भी आसपास ऐसे लोगों को मूवमेंट देखा जा सकता है, जिनका कॉलेज से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं हैं। ऐसे में यहां खड़ी रहने वाली एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम कहां रिपोर्ट कर रही है इसका जबाव तो अधिकारी ही दे सकते हैं।


मार्केट में भी नहीं मूवमेंट
बुधवार शाम को भगवान टॉकिज फ्लाईओवर के नीचे एंटी रोमियो स्क्वायड की महिला पुलिसकर्मी आपपास खड़े वाहनों के फोटो खींचती नजर आईं, जबकि मुख्य बाजार में कोई मूवमेंट नहीं देखा गया, शाम ढलने के बाद स्कूल और कोचिंग सेंटर बंद होने पर एंटी रोमियो स्क्वायड की ड्यूटी मुख्य मार्केट में लगाई गई है, जिससे छेड़छाड़ की घटनाओंं पर अंकुश लगाया जा सके। न्यू आगरा मार्केट में दुकानों पर भीड़भाड़ है। महिलाएं और युवतियां भी खरीदारी करने आती हैं। मगर, एंटी रोमियो की टीम यहां भी नजर नहीं आया। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर डॉ। प्रीतिंदर सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।


एंटी रोमियो स्क्वायड की डयूटी तय की जाती है, कमिश्नरेट के थाना क्षेत्रों में 28 एंटी रोमियो स्क्वायड की टीमों का गठन किया गया है, एक टीम एक सबइंस्पेक्टर, दो महिला कांस्टेबल, एक पुरुष कांस्टबेल की डयूटी लगाई गई है।
नीलम राणा, एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारी

एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम कहां वर्क कर रहीं हैं, इसको देखा जाएगा। स्कूल और कॉलेज व मार्केट में डयूटी है, लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई कराई जाएगी।

डॉ। प्रीतिंदर सिंह, पुलिस कमिश्नर

Posted By: Inextlive