-आगरा में आयोजित होगी 29 से 31 जनवरी तक नेशनल रेस¨लग चैंपियनशिप

-25 राज्यों, सेना व रेलवे बोर्ड की टीमें ले रही हैं भाग

आगरा। ताजनगरी में सीनियर महिला नेशनल रेस¨लग चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। 29 से 31 जनवरी तक लड़ामदा स्थित मनोरमा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी में होने वाली प्रतियोगिता में 280 महिला पहलवान कुश्ती के दाव-पेच आजमाएंगी।

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन 29 जनवरी को होगा। इस दिन खिलाडि़यों का वजन, रजिस्ट्रेशन आदि किया जाएगा। 30 और 31 जनवरी को मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में 25 राज्यों की टीम भाग लेंगी। यूपी व हरियाणा की दो-दो टीम भाग लेंगी। इसके अलावा रेलवे बोर्ड की टीम भी होगी। हर टीम में 10 महिला पहलवान होंगी।

स्टार खिलाड़ी आएंगी

प्रतियोगिता में भाग लेने देश की कई स्टार खिलाड़ी आ रही हैं। इनमें विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंशु मलिक, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, गीता फोगाट, दिव्या काकरान, सोनम मलिक, पूजा ढाडा आदि शामिल हैं।

इन वेट कैटेगरी में होंगे मुकाबले

30 जनवरी: 55, 55, 57, 62 व 72 किग्रा

31 जनवरी: 53, 59, 65, 68 व 76 किग्रा

सोनिया करेंगी आगरा का प्रतिनिधित्व

सीनियर महिला नेशनल रेस¨लग चैंपियनशिप में आगरा का प्रतिनिधित्व 76 किग्रा भार वर्ग में अछनेरा के महुअर निवासी सोनिया रावत करेंगी। गोंडा के नंदनी नगर में हुई प्रदेश स्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। वर्ष 2018 में जयपुर में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सोनिया ने कांस्य पदक जीता था। वह 76 किग्रा भार वर्ग में प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में लगातार पांच बार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने बताया कि

प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली खिलाडि़यों को ओलंपिक के लिए लगने वाले कैंप में भेजा जाएगा। 28 टीम प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।

-राजकुमार चाहर, प्रेसिडेंट, आयोजन समिति

Posted By: Inextlive