-सीडीओ ने फतेहाबाद, बाह व जैतपुर कलां ब्लाक कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

-गांवों में विकास कार्य भी संतोषजनक नहीं मिले, सभी पर सख्त कार्रवाई के आदेश

आगरा : मुख्य विकास अधिकारी ए। मनिकंडन ने शनिवार को तीन ब्लाक कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। तीनों ब्लाकों में 21 अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर मिले। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) सेल में तो उपस्थिति पंजिका ही नहीं मिली। सीडीओ ने कई ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसमें भी तमाम खामियां मिलीं। उन्होंने गैरहाजिर अधिकारी-कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई के आदेश दिए।

ब्लाक कार्यालय का किया निरीक्षण

सीडीओ ने फतेहाबाद, बाह और जैतपुर कलां ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। बाह ब्लाक कार्यालय में आठ अधिकारी-कर्मचारी गैरहाजिर मिले। यहां मनरेगा सेल में उपस्थिति पंजिका तैयार नहीं थी। जैतपुर कलां ब्लाक में छह कर्मचारी अनुपस्थित मिले। यहां मनरेगा कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका ही नहीं मिली। फतेहाबाद ब्लाक कार्यालय में सात कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद सीडीओ ने ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों को देखा। बाह ब्लाक की ग्राम पंचायत बिचौली में स्थापित किसी प्राथमिक विद्यालय में आपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए कार्य मानकों के अनुरूप नहीं मिले। गांव परमपुरा में मनरेगा के अंतर्गत तालाब खोदाई का कार्य संतोषजनक नहीं था। सामुदायिक शौचालय स्वयं सहायता समूह को हस्तांतरित नहीं किया गया और न ही ये चालू स्थिति में था। सामुदायिक शौचालय के सामने स्थापित टीटीएसपी कई महीने से खराब मिली।

Posted By: Inextlive