-सभी खातों में जमा है करीब एक करोड़ रुपये

माफिया अतीक अहमद पर शिकंजा कसते हुए उसके 11 बैंक खातों को पुलिस ने सीज करा दिया है। अलग-अलग बैंक खातों में करीब एक करोड़ रुपये जमा है। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में चकिया निवासी अतीक अहमद इस वक्त अहमदाबाद जेल में बंद है। उसके खिलाफ पुलिस व प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। पहले गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत 11 मकानों को कुर्क किया। फिर अवैध तरीके से बनाए गए आवास, दफ्तर समेत दूसरे कई मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। अब बैंक खातों को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत सीज किया गया है।

कुछ दिन पहले जारी हुआ था आदेश

इस संबंध में कुछ दिन पहले जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया था। कैंट पुलिस के मुताबिक अतीक के नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा खुल्दाबाद में एक, बैंक ऑफ बड़ौदा नई दिल्ली में एक, इंडियन बैंक लूकरगंज में चार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नई दिल्ली में एक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नूरुल्लाह रोड में एक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र बलरामपुर में दो और पंजाब नेशनल बैंक कचहरी शाखा कर्नलगंज में एक खाता है। सभी खातों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर कैंट नीरज वालिया के अनुसार अतीक के सभी बैंक खातों में लगभग एक करोड़ रुपए जमा है। खातों को सीज किए जाने से अतीक के घरवाले भी जमा अथवा निकासी नहीं कर पाएंगे। अतीक का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लखनऊ में भी एक खाता है, जिसे पहले ही सीज किया जा चुका है।

Posted By: Inextlive