इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्रों को सब्जेक्ट कांबिनेशन में पॉलिटिकल साइंस भा गया है. यूनिवर्सिटी ने प्रवेश के लिए कुल 100 कांबिनेशन दिया है. इसमें से 13 कांबिनेशन फुल हो चुके हैं. इसमें राजनीति विज्ञान के अलावा अर्थशास्त्र भूगोल मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास और प्राचीन इतिहास शामिल है. मातृभाषा ङ्क्षहदी और देववाणी संस्कृत में पहले के मुकाबले इस बार छात्र-छात्राओं का रुझान कुछ घटा है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बीए प्रवेश को-आर्डिनेटर प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने बताया कि स्नातक में विभिन्न विषयों के कुल 100 कांबिनेशन है। कुल 4660 सीटों पर प्रवेश के लिए कांउििसङ्क्षलग चल रही है। बीए में विभिन्न श्रेणी में अब तक तकरीबन 1900 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राजनीति विज्ञान के प्रति छात्रों का रुझान बढऩा च्च्छे संकेत माने जा रहे हैं। विभाग के प्रोफेसर पंकज कुमार कहते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिहाज से राजनीति विज्ञान बेहतर विकल्प है। पीसीएस और अकादमिक जगत में विभाग के छात्र काफी सफल होते हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो। आइआर सिद्दीकी ने बताया कि बुधवार को बीए में 415 लोगों ने रिपोर्ट किया है। यह सभी ओबीसी वर्ग के हैं। गुरुवार को भी बीए ओबीसी वर्ग में 180 अथवा अधिक और एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन पर बुलाया गया है।

सीएमपी में आज का कटआफ
महाविद्यालय के प्राचार्य डा। बृजेश कुमार की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक नौ दिसंबर को बीकाम अनारक्षित वर्ग में 146.30 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी मैथ अनारक्षित वर्ग में 155.40 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी बायो अनारक्षित वर्ग में 135 अथवा अधिक और एसटी के सभी।

एसपीएम का कटआफ
महाविद्यालय की प्राचार्या डा। कल्पना गुप्ता की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक नौ दिसंबर को बीए में सभी वर्ग में 130 अथवा अधिक, बीएससी मैथ सभी वर्ग में 130 अथवा अधिक, बीएससी बायो सभी वर्ग में 125 अथवा अधिक और बीकाम सभी वर्ग में 130 अथवा अधिक अंक पाने वालों को बुलाया गया है।

जगत तारन का कटआफ
महाविद्यालय की प्राचार्या डा। दीपशिखा बनर्जी की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक नौ दिसंबर को अनारक्षित वर्ग में 120 अथवा अधिक, 10 दिसंबर को ईडब्ल्यूएस में 90 अथवा अधिक और एससी-एसटी में सभी। बीए में 10 दिसंबर को ओबीसी और ईडब्ल्यूएस में 120 अथवा अधिक और 13 दिसंबर को एससी-एसटी वर्ग में 75 अथवा अधिक अंक पाने वालों की काउंसिङ्क्षलग होगी।

इग्नू ने बढ़ाई प्रवेश की तिथि
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में इलाहाबाद डिग्री कालेज (एडीसी) अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा। एसपी ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक शैक्षणिक सत्र जुलाई-2021 के विविध पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सात दिसंबर से बढ़ाकर 12 दिसंबर कर दी गई है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के कटआफ जारी
प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो। आशीष सक्सेना की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक मास्टर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर को ओबीसी वर्ग में 95 अथवा अधिक, एससी में 78 अथवा अधिक, ईडब्ल्यूएस में 86 अथवा अधिक और एससी-एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को सुबह 09:30 से 11:30 बजे के बीच विज्ञान संकाय स्थित सेंटर आफ फूड टेक्नोलाजी में बुलाया गया है। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (पीजीडीसीए) में सभी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.बैचलर आफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में 14 दिसंबर को सभी वर्ग में 160 अथवा अधिक, ओबीसी में 144 अथवा अधिक, ईडब्ल्यूएस में 150 अथवा अधिक, एससी में 114 अथवा अधिक और एसटी के सभी। पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड बीसीए एंड एमसीए (डेटा साइंस) में 14 दिसंबर को सभी वर्ग में 144, ओबीसी में 108, ईडब्ल्यूएस में 118 और एससी-एसटी के सभी। एमएससी फूड टेक्नोलाजी में 13 दिसंबर को पहली पाली में सुबह नौ बजे के बीच सभी वर्ग, एससी-एसटी में 100 अथवा अधिक और ओबीसी व ईडब्ल्यूएस में सभी। दूसरी पाली में 12:30 बजे सभी वर्ग, एससी-एसटी में 100 अथवा अधिक और शिक्षक-कर्मचारी कोटे के सभी। पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी फूड टेक्नोलाजी में 14 दिसंबर को सभी वर्ग के सभी। बीवोक इन फूड प्रोसेङ्क्षसग एंड टेक्नोलाजी में 14 दिसंबर को सभी वर्ग के सभी।

पीजी में प्रवेश का कटआफ
परास्नातक के तहत 10 दिसंबर को भूगोल में सभी वर्ग में 163.80 अथवा अधिक, एससी में 124 और एसटी में 97.20 अथवा अधिक। वुमेन स्टडीज में 14 दिसंबर को अनारक्षित वर्ग में 171 से 137, ओबीसी में 126 से 85, ईडब्ल्यूएस में 131 से 125 और एससी के सभी। राजनीति विज्ञान में 13 दिसंबर को 232 से 176 अंक वाले। स्टैटिक्स में 10 दिसंबर
को अनारक्षित वर्ग में 148 अथवा अधिक, ओबीसी में 131.40 अथवा अधिक, ईडब्ल्यूएस में 122 अथवा अधिक और एससी-एसटी के सभी। रक्षा एवं स्त्रोतजिक अध्ययन में 10 दिसंबर को अनारक्षित वर्ग में 178 अथवा अधिक, ओबीसी में 158 अथवा अधिक, एससी में 103 अथवा अधिक और एसटी के सभी।
ईश्वर शरण में आज का कटआफ
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो। आनंद शंकर ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक नौ दिसंबर को बीकाम में ईडब्ल्यूएस वर्ग में 133 अथवा अधिक, एससी में 15 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीए में ईडब्ल्यूएस में 115 अथवा अधिक, एससी में 60 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी बायो में ओबीसी वर्ग में 85 अथवा अधिक, एससी में 65 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी मैथ में ओबीसी में 95 अथवा अधिक, एससी में 70 अथवा अधिक और एसटी के सभी। बीएससी होम साइंस (फैमिली एंड कम्यूनिटी साइंसेज) में प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से अपराह्न दो बजे के बीच स्वयं उपस्थित होकर काउंसङ्क्षलग कराने को कहा गया है।

एसएस खन्ना का कटआफ
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो। लालिमा ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक नौ दिसंबर को बीएससी बायो व बीएससी मैथ में प्रथम लिस्ट में जिन छात्राओं का चयन हुआ है, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। वाणिज्य विभाग की समन्वयक डा। रितु जायसवाल की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक बीकाम में एससी-एस वर्ग की सभी छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। एमए (अंग्रेजी, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, पेंङ्क्षटग, ङ्क्षहदी, मध्यकालीन इतिहास, उर्दू, प्राचीन इतिहास) में प्रवेश के लिए छात्राएं महाविद्यालय प्रवेश काउंटर पर सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे के बीच संपर्क करें।

एडीसी में आज का कटआफ
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो। अतुल कुमार ङ्क्षसह की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक नौ दिसंबर को कीडगंज परिसर में बीकाम (केवल छात्र) सभी वर्ग में 140 अथवा अधिक, बीएससी (छात्र और छात्राएं) सभी वर्ग में 143 अथवा अधिक और बीए (केवल छात्र) सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक। जीरोरोड परिसर में बीकाम (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 150 अथवा अधिक और बीए (केवल छात्राएं) सभी वर्ग में 120 अथवा अधिक अंक पाने वालों को काउंसिङ्क्षलग के लिए बुलाया गया है।

Posted By: Inextlive