शिक्षा विभाग के लाख दावों के बाद भी नहीं थम रही नकल

यूपी बोर्ड में अब तक 1613 नकलची पकड़े गए

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं। नकल के बीच ही हाईस्कूल की परीक्षाएं समाप्त होने वाली हैं। इसके बाद भी नकलचियों के पकड़े जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। गुरुवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाईस्कूल में सामाजिक विज्ञान एवं इंटरमीडिएट में बायलोजी व इंड्रस्ट्रीयल आर्गनाइजेशन का प्रश्नपत्र था। इस दौरान सूबे में बड़ी संख्या में नकलची पकड़े गए। सूबे में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की दोनों पालियों की परीक्षाओं में कुल 123 नकलची पकड़े गए। सचल दल की टीमों ने कई परीक्षा केन्द्रों पर नकल की संभावना को देखते हुए लंबा समय व्यतीत भी किया।

दसवीं की परीक्षा का समापन एक को

यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं की परीक्षा एक अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। हाईस्कूल में 30 मार्च को संस्कृत व अन्य भाषाओं की परीक्षा है। 31 मार्च को ड्राइंग का पेपर है। 16 मार्च से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं में नकलचियों के पकड़े जाने का आंकड़ा 16 सौ को पार कर गया। बोर्ड परीक्षाओं में अभी तक कुल 1613 नकलची पकड़े गए। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 अप्रैल तक संचालित होंगी।

Posted By: Inextlive