जोनल अधिकारी शिवानी सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की जोनल अधिकारी शिवानी सिंह के नेतृत्व में शनिवार को 17 अवैध निर्माण को सीज किया गया। जिसके तहत मवैया नैनी में लॉक कालेज के पश्चिम तरफ शकुंतला देवी, मवैया रोड पर ही महेश पाल, सुनील उर्फ गुड्डू मिश्रा, लक्ष्मीकांत पांडेय, बाबा पांडेय, मीना पांडेय, रन्नो मिश्रा व करुण शंकर दुबे द्वारा देवरख उपरहार, श्रीपाल द्वारा सरपतहिया, कपिल देव शुक्ला द्वारा मुखिया नगर नई बस्ती, रितेश पाल द्वारा महर्षि वाल्मीकि हीरालाल पाल इंटर कॉलेज सरपतहिया, शत्रुघन जायसवाल द्वारा भवन संख्या ईएच 49 नैनी आवास योजना, प्रमिलेश शुक्ला द्वारा गंगापुरम नैनी में कराए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। इसी तरह प्रमिलेश शुक्ला द्वारा गंगापुरम, इंद्र कुमार शुक्ला द्वारा चकबबुरा अलीमाबाग नैनी, अजय सिंह द्वारा पूरा फतेह मोहम्मद अरैल मोड़, अल्का पाल द्वारा माधोपट्टी खरकौनी और श्रीपटेल द्वारा खरकौनी पुराने टोल टैक्स के पीछे किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया गया है। टीम में क्षेत्रीय अवर अभियंता डीके पांडेय और पीडीए प्रवर्तन टीम आदि उपस्थित रही।

लाटरी परिवर्तन से होगा भूखंड परिवर्तन

प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में ऐसे आवंटी जिनके पक्ष में किन्ही कारणवश आवंटित भूखंडों की रजिस्ट्री संपादन एवं कब्जा नही प्रदान किया जा सका है, उनका भूखंड परिवर्तन 16 मार्च को इंदिरा भवन की 8वीं तल के कमेटी कक्ष में संपादित किया जाएगा। परिवर्तन हेतु पात्र आवेदकों की सूची इंदिरा भवन सिविल लाइंस के के भूतल स्थित नोटिस बोर्ड पर 9 मार्च को लगा दी जाएगी। जिसे पीडीए की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। लाटरी में केवल पात्र आवेदक ही भाग ले सकेंगे। यह जानकारी पीडीए के प्रभारी अधिकारी संपत्ति आलोक कुमार पांडेय ने दी है।

Posted By: Inextlive