उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य उषा रानी के द्वारा बुधवार को सर्किट हाऊस में महिलाओं से सम्बंधित शिकायतों की जनसुनवाई की. साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी. जनसुनवाई में घरेलू हिंसा दहेज उत्पीडऩ योजनाओं का लाभ न मिलने अवैध कब्जे से सम्बंधित शिकायतों सहित अन्य कई शिकायतें सुनवाई के लिए आयी. उन्होंने कहा कि महिला आयोग का गठन पीडि़त महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ही हुआ है. महिला जनसुनवाई में कुल 19 प्रकरण सुनवाई के लिए आये जिनमें से 5 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जनसुनवाई में रामलली यादव पत्नी रामानन्द यादव निवासी शिवकूटी ने बताया कि दबंगों द्वारा उनके मकान के आने-जाने के मार्ग पर कब्जा कर लिया है। इस पर सदस्या ने संबंधित थानें को मौके पर तुरंत जाकर अवैध कब्जे को हटाये जाने व दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। जेबा राईन निवासी फूलपुर ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने की शिकायत की। सुंदरी देवी पत्नी स्व0 मुक्कुर निवासी गंगोली शिवाला झंूसी ने भू माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई। जनसुनवाई में वृद्धापेंशन, आवास तथा अन्य योजनाओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिए गए, जिसपर सदस्य ने आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। निरीक्षण में दिए गए निर्देश
जनसुनवाई के पूर्व सदस्या ने बहादुर ब्लाक में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय, थाना सरायइनायत, झंूसी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हवेलिया झूंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा विद्यालय पहुंचकर वहां के वार्डन माधुरी त्रिपाठी से विद्यालयों में बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी ली, बच्चों की संख्या संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के लिए कहा है। सदस्या ने थाना सरायइनायत एवं झूंसी के निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क में अनिवार्य रूप से हर समय महिला सिपाही की ड्यूटी सुनिश्चित किए जाने तथा थानों के शौचालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा है।

Posted By: Inextlive