- उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती का विज्ञापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों केलिए बुधवार को विज्ञापन जारी हो गया। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत विज्ञापन जारी किया है। जिस पर गुरुवार से ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

48 विषयों के लिए होगी भर्ती

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अन्तर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर कुल 48 विषयों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें उच्च शिक्षा निदेशालय से 47 विषय के लिए 2002 पदों का अधियाचन जारी हुआ है। जबकि एक पद विज्ञापन संख्या-46 के तहत भू-गर्भ विषय के खाली पद को शामिल किया गया है। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन व फीस जमा करने की आखिरी डेट 26 मार्च निर्धारित की गई है। जबकि अभ्यर्थियों के पास 27 मार्च आनलाइन आवेदन पत्र का आखिरी मौका रहेगा। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग चार चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। पहले चरण की शुरुआत 26 मई को होगी।

- सभी 48 विषयों के पदों का डिटेल गुरुवार को आयोग की वेबसाइट पर अपलेाड कर दिया जाएगा।

डॉ। वंदना त्रिपाठी

सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग

Posted By: Inextlive