Allahabad: आरक्षण के चक्कर में पुलिस भी घनचक्कर हो गई है. कभी रिजर्वेंशन मिलने के पक्ष में स्टूडेंट्स का बवाल तो कभी रिजर्वेंशन के विरोध में स्टूडेंट्स का हंगामा. दोनों ही केस में पिस रही है इलाहाबाद की पुलिस. सुबह से लेकर शाम तक लॉ एंड ऑर्डर के चक्कर में पुलिस की शहर में ड्यूटी लगाई जा रही है. संडे को भी रिजर्वेंशन की आग जलती नजर आई. सपा ऑफिस पर रिजर्वेंशन सपोटर्स ने जमकर हंगामा बरपाया. वहीं दूसरी ओर समर्थक विरोधियों ने भी मीटिंग कर पुलिस की तरफ से की गई एकतरफा कार्रवाई का विरोध जताया.

Law and order संभालना जरूरी

रिजर्वेंशन सपोटर्स हो या विरोधी, दोनों ही केस में स्टूडेंट्स जरा-जरा सी बात पर उग्र प्रदर्शन शुरू कर देते हैं। ऐसे में पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती लॉ एंड आर्डर संभालना है। स्थिति यह है कि शहर के अलावा गंगापार और यमुनापार के ज्यादातर एसओज को यहां पर सुबह सात बजे से ही ड्यूटी पर लगाना पड़ रहा है. 

प्रदर्शन के लिए डटे रहे

सपा ऑफिस पर संडे को भी रिजर्वेशन सर्पोटर विरोध प्रदर्शन करते रहे। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन जार्जटाउन पुलिस स्टेशन की तरफ जाने वाली रूट पर बैरियर लगाकर ब्लॉक कर दिया ताकि कोई रास्ते में हंगामा न हो। वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन आइसा भी आरक्षण के विरोध में शामिल हो गया। स्टूडेंट्स ने प्रेस नोट के माध्यम ने अपनी बात मीडिया को बताई। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने अपना सिग्नेचर कैंप्लेन चलाया और न्याय मिलने तक अपना आंदोलन चलाते रहने की बात कही. 

Posted By: Inextlive