मेले में 24 घंटे मेले में मिल रही बिजली सप्लाई

- बिजली सप्लाई न हो बाधित न इसको लेकर लगाया गया हैं 13 जनरेटर

PRAYAGRAJ: माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को बिजली भरपूर मिल रही है। मेले में बिजली सप्लाई बाधित न हो, इसके लिए 13 जनरेटर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा हर गली में स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। पूरा मेला क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है। माघ मेले में एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक बिजली के खंभे लगे हुये हैं। जबकि साढ़े छह सौ हेक्टेयर में बसे मेले में कुछ जगहों पर घाटों की संख्या बढ़ गई है।

80 हजार लोगों का दिया जा सकता है कनेक्शन

मेला क्षेत्र में बिजली विभाग ने कनेक्शन देने के लिए पूरी तैयार कर रखी है। विभाग द्वारा लगाये गए ट्रांसफार्मर और इंतजाम के हिसाब से 80 हजार करीब लोगों को कनेक्शन दिया जा सकता है। इसमें सिर्फ अभी तक 36,722 लोग कनेक्शन ले चुके हैं। ज्यादातर सभी लोग सुविधा पर्ची पर डिपेंड हैं। मेला अधिकारी अधिशासी अभियन्ता बीके सक्सेना ने बताया कि रेलवे विभाग और बीएसएनएल कंपनी ने कमर्शियल कनेक्शन सिक्योरिटी मनी जमा करके लिया हैं। बाकि अभी तक सभी लोग फ्री सेवा की क्षेणी में हैं।

बिना एमसीबी कनेक्शन संभव नहीं

मेला अधिकारी अधिशासी अभियन्ता बीके सक्सेना ने बताया कि इस बार हर छोटे बड़े कैंप एमसीबी लगाने के बाद ही कनेक्शन दिया जा रहा है। पिछले वर्ष कई कैंपों में बिना एमसीबी के कनेक्शन खींच दिया जाता था। इस बार पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है।

13

जनरेटर का इस बार किया गया है इंतजाम

36,722

अब तक विभाग ने पूरा मेला क्षेत्र में दिया है कनेक्शन

80

हजार के करीब कनेक्शन देने का विभाग ने कर रखा हैं इंतजाम

40

ट्रांसफार्मर लगाया गया हैं पूरा मेला क्षेत्र में

03

ट्राली ट्रांसफार्मर का किया गया है इंतजाम, फाल्ट आने पर हो सकें यूज

13700

पोल लगाए गए हैं मेला क्षेत्र में

14,400

से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई गई हैं

66

हाईमास्ट लाइटें लगाई गई

16

प्रमुख द्वारों पर हाईमास्ट लाइट लगाई गई

17

उपकेंद्र बनाकर दिया जा रहा मेला क्षेत्र में सप्लाई

वर्जन

इस बार सेफ्टी के साथ विशेष इंतजाम किये गए हैं। हर कैंप में एमसीबी लगा हुआ जरूर मिलेगा। ट्राली ट्रांसफार्मर का भी इंतजाम किया गया है। बड़ी कंपनियों और कुछ सरकारी संस्थाओं ने सिक्योरिटी मनी जमा करके कनेक्शन लिये हैं। बाकि अभी सब ऐसे ही पर्ची पर चल रहा है। लास्ट में तय होगा। कौन सुविधा वालों में था। कौन पेड में है।

ओपी यादव, मुख्य अभियंता

Posted By: Inextlive