रैपर चेंज कर महंगे दाम पर बेचते थे शराब

घर में मिली साढ़े चार लाख की शराब

एक पकड़ाया, दो पुलिस को चकमा देकर भाग निकले

PRAYAGRAJ: सरायममरेज पुलिस द्वारा साढ़े चार लाख रुपये की शराब के साथ एक सप्लायर पकड़ा गया। गैंग के दो साथी भागने में सफल रहे। बाम्बे ह्विस्की ब्रांड बोतल पर विंडीज लाइम नाम का रैपर चस्पा करते थे। रैपर चेंज करने के बाद उसे महंगे दामों पर यहां बेचा करते थे। भागे हुए गैंग के गुर्गो की तलाश में टीम जुट गई है।

रैपर भी हुए हैं बरामद

इस बरामदगी का शनिवार को एसपी गंगापार ने खुलासा किया। बताया कि सरायममरेज पुलिस को पक्की खबर मिली थी। सूचना पर पुलिस सुरेश जायसवाल निवासी तिलकठ के घर छापेमारी की। उसके घर से 170 पेटी 8160 पौवा बाम्बे स्पेशल ह्विकी बरामद हुई। जबकि 12 पेटी 576 पौवा विन्डीज लाइम मिला। उसके घर से 2169 विन्डीज लाइम के रैपर भी बरामद किए गए। पुलिस सुरेश जायसवाल को गिरफ्तार कर कर शराब कब्जे में ले ली। जबकि उसके साथी भोनू जायसवाल व सावंत जायसवाल उर्फ श्यामबाबू निवासी तिलकठ थाना सरायममरेज भाग निकले। पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। एसपी गंगापार ने बताया कि पूछताछ मे सुरेश यह कबूल किया कि रैपर बदल कर वह इस शराब को महंगे रेट पर यहां बेचा करते थे। बरामद शराब की कुल कीमत करीब साढ़े लाख रुपए बताई गई है।

बरामद शराब की कीमत लाखों में हैं। गिरफ्तार आरोपित के घर पर रैपर चेंज करने का काम चल रहा था। उसके भागे हुए साथियों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है।

धवल जायसवाल, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive