सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 'संभव सुनवाई में लोगों ने गिनाई अपनी समस्यासम्बंधित विभाग के अफसरों को प्राप्त शिकायतें अविलंब निस्तारित करने के निर्देश


प्रयागराज (ब्यूरो)। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को दो घंटे के भीतर नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग की टेबल पर चार दर्जन शिकायतें पहुंच गईं। फरियाद सुनाने के लिए जितने लोग पहुंचे थे शिकायतें भी उतनी ही थीं। हर किसी के पास अपनी अलग-अलग समस्या रही। इन सबके बीच सबसे ज्यादा जो समस्या थी वह सफाई और नाली एवं सड़क से सम्बंधित रही। लोग अपने मोहल्ले व गली की नालियों व सड़कों के जर्जर होने से परेशान थे। इस बीच वार्ड की समस्या लेकर कई पार्षद भी यहां पहुंचे हुए थे। लोगों की शिकायतों को सुनने को बाद नगर आयुक्त के जरिए सम्बंधित विभाग के अफसरों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं। अब लोगों की शिकायतों का निस्तारण त्वरित होगा या नहीं, यह वक्त बताएगा।भीड़ के साथ बढ़ती गई शिकायतें
नगर निगम कार्यालय स्थित अपने दफ्तर में बैठकर मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस 'संभवÓ की सुनवाई कर रहे थे। सुबह दस बजे से शुरू हुई जन सुनवाई दोपहर बारह बजे तक चली। इन दो घंटों में शिकायत करने वालों की अच्छी खासी भीड़ लग गई। लोग आते गए और शिकायत सुनाकर वापस लौटते गए। बारह बजे तक उनकी टेबल पर 45 शिकायतों का पुलिंदा पहुंच गया। सबसे ज्यादा लोगों के तीन तरह की शिकायतें रहीं। किसी कोई नाली और सड़क की सफाई नहीं होने से परेशान था तो कुछ कूड़ा गाड़ी के नहीं जाने से परेशान थे। इससे भी अधिक समस्याओं के पास जर्जर नाली और सड़क की थी।

गलियों में भर जाता है पानीलोगों का कहना था कि नालियों के जर्जर होने से घरों का पानी गलियों में भर जाता है। इससे आवागमन में लोगों को दिक्कत हो रही है। कइयों ने कहा कि रोड के जर्जर होने से भी पब्लिक को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इनमें कुछ शिकायतें स्ट्रीट लाइन से भी जुड़ी रहीं। सारी शिकायतों को सुनने के बाद नगर आयुक्त के द्वारा सम्बंधित विभाग के अफसरों को अविलंब निस्तारण के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर मातहत कितना अमल करते हैं अब यह आने वाला वक्त बताएगा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, अम्ब्रीश बिन्द, जन संपर्क अधिकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव, संजय ममगई, मदन गोपाल, नीरज सिंह, अमरजीत यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अभिषेक सिंह, सहायक अभियंता स्वप्निल जैन, पशुधन अधिकारी डॉ। विजय अमृत राज तथा अधिशाषी अभियंता अनुपमा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive