शेयरिंग स्टेशन के लिए शुरू हुआ सर्वे इन स्टेशनों पर रखी जाएंगी 450 नई साइकिलें प्रदूषण कम करने और पर्यावरण संरक्षण के मकसद से साइकिल की सवारी को बढ़ावा दिया जा रहा है. शहर में आवागमन को और सुविधाजनक बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी के बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत किराए पर और अन्य 45 स्थानों से पब्लिक को साइकिल मिलेगी. गुरुवार को साइकिल शेयरिंग स्टेशन खोलने के लिए स्थानों का सर्वे शुरू हो गया. अगले वित्तीय वर्ष में लोगों की सहूलियत के लिए इन साइकिल स्टेशनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा. इन साइकिल स्टेशनों के लिए 450 नई साइकिल मंगाई जाएगी.

प्रयागराज (ब्यूरो)। इस समय जिले में 30 स्थानों पर साइकिल स्टेशन का संचालन किया जा रहा है। इसमें 300 साइकिल उपलब्ध हैं। दो अक्टूबर 2021 को शहर में साइकिल शेयरिंग की सुविधा शुरू की गई थी। अब तक 7500 लोगों ने किराए की साइकिल से सफर किया है। वहीं तीन हजार से अधिक लोगों ने इस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार जो भी शेयरिंग स्टेशन खोला जाएगा। वह फाफमऊ, नैनी और शास्त्री ब्रिज समीप होगा। इसके साथ ही महिला कॉलेज समीप ज्यादा फोकस रहेगा। सूत्रों की माने सर्वे का काम पूरा होने के बाद एक फाइन चाट तैयार होगा। जिसके बाद आगामी किसी भी स्मार्ट सिटी के तहत होने वाली बैठक में बताया जाएगा। उच्च अधिकारियों के मोहर लगने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

स्टेशन के पास लगे होंगे सीसीटीवी
एप के जरिए साइकिल स्टेशन का भी लोकेशन चेक किया जा सकेगा। जिससे पब्लिक को दूरी का अंदाजा ले सके। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जिन जगहों पर स्टेशन खोला है या खोला जाएगा। उस चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे का होना अनिवार्य है। इन जगहों के आसपास फ्री वाई-फाई की सुविधा भी होगी।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पब्लिक शेयरिंग साइकिल स्कीम का दायरा बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही शहर में 45 अन्य स्थानों पर साइकिल मिलनी शुरू हो जाएगी। शहर में पर्यावरण प्रदूषण कम करने में यह बड़ा मददगार साबित होगी।
रविरंजन
सीईओ, स्मार्ट सिटी मिशन

Posted By: Inextlive