15 अगस्त के एक दिन पहले बना रिकार्ड प्रत्येक रविवार को होना है आयोजन लोगों को लगाई जा रही तीसरी डोज स्वास्थ्य विभाग ने प्रयागराज को स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एक उपलब्धि दी है. विभागीय कर्मचारियों ने एक दिन में 66 हजार लोगों को कोरोना टीके की बूस्टर डोज लगाकर एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. शासन की ओर से हर रविवार को बूस्टर डोज मेगा कैंप लगाने का आदेश दिया गया है. यही कारण रहा कि लोगों ने उत्साह दिखाकर जमकर टीका लगवाया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। संडे को छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्यकर्मियों ने 7 घंटे में करीब 66 हजार लोगों को कोविड वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाई। इससे प्रदेश की लिस्ट में प्रयागराज नंबर वन पर चल गया। दूसरे नंबर पर देवरिया और तीसरे पर कानपुर देहात रहा है। दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से प्रत्येक संडे को बूस्टर डोज के लिए मेगा कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है। अवकाश के दिन भी पूरी ताकत के साथ स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना काम पूरा किया। इसमें 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार सभी को प्रिकाशन डोज देना चाहती है।जागरुक हो रहे हैं लोग


कोविड वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि लोग जागरुक हो गए हैं। उन्हें प्रिकाशन डोज के फायदे की जानकारी है। अभी तक कोरोना टीके की दूसरी डोज प्राइवेट अस्पतालों में शुल्क देने पर लगाई जा रही थी। जिसके चलते इसका कवरेज छह फीसदी पर ठहर गया था। लेकिन कोरोना के मामले बढ़े तो सरकार ने इसे निशुल्क कर दिया। अब लोग भी सेंटर्स पर जाकर टीका लगवा रहे हैं। रविवार को 66 हजार लोगों को बूस्टर डोज दी गई है।

मेगा कैंप कई सेंटर्स पर आयोजित किए गए हैं। इनमें कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की है। लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। जिसका परिणाम सामने है। प्रयागराज प्रदेश के तमाम जिलों के बीच नंबर एक पर आ गया है।डॉ। तीरथ लाल, एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive