सिविल लाइंस व्यापार मंडल व एडीए वीसी की मीटिंग में लिया गया निर्णय

ALLAHABAD: सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करने के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को एडीए कार्यालय में सिविल लाइंस व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एडीए वीसी बीसी गोस्वामी के साथ मीटिंग हुई। इसमें व्यापारियों ने एडीए वीसी के सामने अपनी समस्याएं रखी। व्यापारियों ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई व्यापारियों की सहमति से की जाए। इसे एडीए वीसी ने स्वीकार कर लिया। व्यापारियों ने कहा कि आपसी समन्वय के साथ काम कराया जाए, व्यापारियों का उत्पीड़न न किया जाए। एडीए वीसी के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली। प्रतिनिधिमंडल में सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिवशंकर सिंह, बलबीर कोहली, आशीष अरोड़ा, राजेश अग्रवाल, देवर्षि अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संदीप कत्याल, अनिल जुनेजा, रितेश सिंह, विशाल कनौजिया, नरेश राय, इंदर मध्यान, वीरेंद्र सागर आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive