Allahabad : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने भले ही मंडे से बीएससी बीकॉम और एलएलबी में एडमिशन की शुरुआत का ऐलान कर दिया हो. लेकिन मंडे से पीसफुल एडमिशन प्रासेस स्टार्ट हो जाने को संशय बरकरार है. इसका मेन रीजन सुप्रीम कोर्ट का वह आर्डर है जिसको फॉलो करवाने पर स्टूडेंट का एक तबका लामबंद है. स्टूडेंट के हंगामे को लेकर एयू एडमिनिस्ट्रेशन भी पूरी तरह से एलर्ट है और उसने प्रवेश भवन पर पुलिस बल तैनात किए जाने की डिमांड की है. ऐसा होना भी स्वाभाविक है. क्योंकि प्रवेश भवन पर पहली बार स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में काउंसलिंग के लिए जुटेंगे.

ये है वजह

दरअसल, स्टूडेंट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2011 में एक आर्डर जारी करके कहा था कि एडमिशन के समय जनरल और ओबीसी के कट ऑफ मेरिट में 10 फीसदी से ज्यादा का अन्तर नहीं होना चाहिए। स्टूडेंट इसी आर्डर को लेकर 30 जुलाई को भारी हंगामा कर चुके हैं, जिसके बाद एयू एडमिनिस्ट्रेशन को 4 अगस्त तक के लिए सभी तरह के एडमिशन को कैंसिल करना पड़ा था।

साफ नहीं है स्थिति

एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने एडमिशन प्रासेस कैंसिल करने के बाद कमेटी ऑफ एडमिशन की मीटिंग कॉल की थी। सोर्सेस का कहना है कि मीटिंग में इस सेंसटिव इश्यू पर दूसरी यूनिवर्सिटीज व एमएचआरडी (मिनिस्ट्री आफ ह्यूमन रिसोर्सेस एंड डेवलपमेंटक्र) सेक्र एडवाइज के अलावा लीगल एडवाइज भी लेने को कहा गया है। लेकिन एयू एडमिनिस्ट्रेशन ने दोबारा से किस बेस पर 5 अगस्त से एडमिशन कॉल की। इसकी कोई ऑथराइज्ड इंफार्मेशन जारी नहीं की गई है। फिलहाल तो सोर्सेस का कहना है कि एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी एनालिसिस में तय किया है कि कोर्ट का ऑर्डर एयू पर लागू नहीं होगा। क्योंकि कोर्ट ने आर्डर को वहां लागू करने को कहा है। जहां एडमिशन में पहले से कोई मिनिमम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया डिसाइड हो। मगर एयू में मिनिमन एलिजिबिलीटी इंटे्रस एग्जाम में मिले नम्बरों के बेस पर तय की गई कट आफ मेरिट होती है।  

Toppers पर होगी नजर

एयू में अंडर गे्रजुएट के एडमिशन के पहले दिन टॉपर्स पर नजर होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि टॉपर्स एयू में देर से स्टार्ट हो रही काउंसलिंग में एडमिशन लेते हैं या नहीं। पिछले दो सेशन से देखने में आ रहा है कि कई टापर्स ने एडमिशन लेने से किनारा कर लिया था। बीएससी बायो के टॉप थ्री में मेधा सिंह, ध्रव कपूर एवं शिवम ओमर तथा बीकाम में आयुष जायसवाल, प्रदीप कुमार यादव एवं अंजीता दीक्षित हैं. 

ये लाना होगा साथ

प्रवेश भवन पर काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स को मार्निंग में नौ बजे रिपोर्टिंग के लिए पहुंचना होगा। दोपहर 12 बजे काउंसलिंग स्टार्ट होगी। काउंसलिंग में शामिल होने वाले स्टूडेंट को अपने साथ ओरिजनल एडमिट कार्ड, टीसीक्र/माइग्रेशन, हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट, कास्ट सर्टिफिकेट, फिजिकली हैंडिकैप्ड सर्टिफिकेट, एनसीसी बीक्र/सी सर्टिफिकेट, काश्मीरी माइग्रेंट सर्टिफिकेट एवं स्पोर्ट सर्टिफिकेट साथ लाना होगा। इसके अलावा प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट चूज करने वाले जनरल ओबीसी कैंडिडेट्स को 1077 एवं एससी एसटी को 330 रुपए फीस तथा विदाउट प्रैक्टिकल जनरलओबीसी कैंडिडेट्स को 924 एवं एससी एसटी को 180 रुपए फीस साथ लानी होगी।

First cut off

बीएससी  128 या अधिक  आल कैंडिडेट्स

बीकाम  230 या अधिक आल कैंडिडेट्स

         0 या अधिक  एसटी

एलएलबी  134 या अधिक  आल कैंडिडेट्स

           116 या अधिक  ओबीसी

           102.67 या अधिक एससी

           0 या अधिक  एसटी

सिक्योरिटी के बारे में मुझे कुछ नहीं पता। प्राक्टर से बात करिए। बाकी तैयारियां पूरी हैं।

प्रो। बीएन सिंह, डायरेक्टर एडमिशन एयू

प्रवेश भवन पर स्टूडेंट्स की भारी भीड़ होगी। पीसफुल एडमिशन के लिए पुलिस आफिसर्स से सिक्योरिटी की डिमांड की गई है। आफिसर्स ने पुलिस बल मुहैया कराए जाने के लिए आश्वस्त किया है।

प्रो। आरके उपाध्याय, चीफ प्राक्टर एयू

Posted By: Inextlive