-पुलिस ने चलाया अभियान, सिविल लाइंस एरिया से खदेड़े गए पटरी दुकानदार

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सरदार पटेल मार्ग, एमजी रोड, नवाब युसुफ रोड के साथ ही सिविल लाइंस की लिंक सड़कों से रविवार को पटरी दुकानदारों और ठेले वालों को खदेड़ा गया। कुछ दुकानदारों को पीटा गया तो कुछ के ठेले भी तोड़े गए। पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन की इस कार्रवाई से पटरी दुकानदार भयभीत रहे।

कुछ दिन पहले दी गई थी चेतावनी

सिविल लाइंस एरिया को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है। इसको लेकर कुछ दिन पहले पटरी दुकानदारों को सिविल लाइंस थाने में बुलाकर चेतावनी दी गई थी कि वे सिविल लाइंस एरिया छोड़ दें। पीडी टंडन रोड पर ब्वॉयज हाइस्कूल की दीवार के पास जाकर अपनी दुकान लगाएं।

तीन-चार दिन से विरोध कर रहे थे दुकानदार

तीन दिन तक पटरी दुकानदारों ने प्रदर्शन किया, विरोध जताया। वहीं रविवार को कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगाई। दुकान लगते ही एसडीएम पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करने निकले। सरदार पटेल मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग व नवाब युसुफ रोड से दुकानदारों को खदेड़ा गया। सिविल लाइंस बस अड्डा के पास जितनी दुकानें थीं, उन्हें हटाया गया। हीरा हलवाई चौराहे के पास एक दुकानदार को पीटा गया।

Posted By: Inextlive