-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में शुरू हुई दाखिले की दौड़

-पहले दिन बीकॉम में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स ने पेश की दावेदारी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले का इंतजार शुक्रवार को आखिरकार खत्म हो गया। एक दिन पहले यूनिवर्सिटी की ओर से यूजीएटी के अन्तर्गत बीकॉम में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बीकॉम में दाखिले के लिए कटअॅाफ भी जारी कर दिया गया था। कटऑफ के अनुसार अभ्यर्थियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने और काउंसलिंग कराने का निर्देश यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कुल 213 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया।

134 ने अपलोड किए डॉक्यूमेंट

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीकॉम में दाखिले के लिए शुरू हुई प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ। शैलेंद्र राय ने बताया कि पहले दिन कुल 329 को काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया गया था। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 213 रही। जबकि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपने डाक्यूमेंट जमा करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 134 रही। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी प्रक्रिया जारी रहेगी। जिससे अभ्यर्थी आसानी से दाखिले की प्रक्रिया को पूरी कर सके।

Posted By: Inextlive