-ढहाने के लिए लगाई गई थीं तीन जेसीबी, आठ घंटे चली कार्रवाई

PRAYAGRAJ: माफिया एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा का तीन मंजिला लॉज मंगलवार को जमींदोज हो गया। लॉज को ढहाने में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की तीन जेसीबी लगी थी। करीब आठ घंटे चली कार्रवाई के दौरान 30 कमरे के बने लॉज को ढहाया जा सका। हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा ने औद्योगिक क्षेत्र में मीरजापुर रोड पर सरस्वती हाईटेक सिटी के सामने करीब साढ़े तीन सौ वर्गगज क्षेत्रफल में तीन मंजिला लॉज का निर्माण कराया था।

पहले दिन पूरी नहीं हो सकी थी कार्रवाई

ग्राउंड फ्लोर पर कामर्शियल और ऊपरी दो तल पर आवासीय निर्माण था। मगर, इसका मानचित्र पीडीए से पास नहीं था। निर्माण अवैध होने के कारण सोमवार को प्राधिकरण की टीम उसे ढहाने गई थी। कार्रवाई देर से शुरू होने के कारण नीचे की बाउंड्रीवाल और पिलर ही गिराए जा सके थे। बचे हिस्से को जमींदोज कराने के लिए पीडीए की टीम मंगलवार को दिन में 11 बजे पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। पिलर और कमरों को ढहाने के लिए तीन जेसीबी लगाई गई। शाम लगभग सात बजे तक चली कार्रवाई में लॉज जमींदोज किया जा सका। आखिरी मौके पर बिल्डिंग गिरने लगी तो मलबा एक जेसीबी की तरफ आ गिरा जिससे चालक कूदकर भागा। नहीं तो मलबे में उसके दबने का खतरा था। यह संपत्ति गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क थी। कार्रवाई का नेतृत्व जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर भवन निरीक्षक एसपी सिंह, थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र, पुलिस एवं पीएसी तैनात तैनात रही।

Posted By: Inextlive