71

गैंगेस्टर के मुकदमे जिले में अब तक हुए दर्ज

319

लोग गैंगेस्टर के इन मुकदमों में विभिन्न थानों के हैं शामिल

15

दिन में दर्ज गैंगेस्टर के पांच मुकदमो शामिल हैं 24 लोग

पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद की पांच व दिलीप मिश्र की एक और सम्पत्ति चिन्हित

नैनी व घूरपुर एरिया के एक-एक खनन माफिया की सम्पत्ति भी होगी जब्त

PRAYAGRAJ: गुनाह के तवे पर सुकून की रोटी ज्यादा दिनों तक नहीं पकती। माफियाओं के हाल भी इन दिनों कुछ इसी तरह से हैं। अपराध की दुनिया में उतर कर माफिया ढेर सारी सम्पत्ति खड़ी किए। कहीं जमीन कब्जा कर लिए तो किसी जगह आलीशान इमारत बना लिए। वक्त के करवट लेते ही माफियागिरी से बनाई गई यही सम्पत्ति अब सुकून छिनने का काम कर रही हैं। माफियाओं के खिलाफ दर्ज गैंगेस्टर के तहत प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी के तहत माफिया अतीक अहमद और दिलीप मिश्रा सहित दो अन्य की सम्पत्ति जब्त की जाएंगी। जब्ती करण का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश पुलिस अफसरों को मिल चुका हैं। किसकी कितनी सम्पत्ति जब्त की जानी है इसका खाका तैयार है। आने वाले कुछ दिनों युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू होगी।

जारी हो चुका है आदेश

पूर्व सांसद व बाहुबली माफिया आईएस 227 गैंग के सरगना पर गैंगेस्टर के मुकदमें दर्ज हैं।

इसके तहत अतीक की कुल पांच सम्पत्तियां जब्त की जाएंगी।

इसी तरह गैंगेस्टर एक्ट के तहत माफिया दिलीप मिश्र की भी एक सम्पत्ति का जब्त होना तय है।

दिलीप की जब्त की जाने वाली सम्पत्ति को चिन्हित कर गोपनीय रिपोर्ट तैयार की गई है।

इनके अलावां दो और शख्स हैं जिनकी सम्पत्तियों को जब्त किया जाना हैं।

इनमें नैनी एक वह खनन माफिया है जो जिसका ट्रैक्टर चढ़ने से एक सिपाही की मौत हो गई है।

घूरपुर में भी एक खनन माफिया की सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त की जाएगी।

इस तरह कुल गैंगेस्टर के तहत कुल चार माफियाओं की आठ सम्पत्तियों को जब्त किया जाना है।

इनकी जब्त की जाने वाली सम्पत्तियों को अधिकारी ट्रेस कर चुके हैं।

सम्पत्तियां कहां और कौन सी हैं, यह बताने से अफसर कतरा रहे हैं।

इस खामोशी के पीछे गोपनीयता को कारण बताया जा रहा है।

विजय मिश्र की सम्पत्ति पर भी नजर

भदोही विधायक माफिया विजय मिश्र की सम्पत्ति पर भी प्रशासन की नजर है। शहर के अल्लापुर एरिया में मौजूदा विजय मिश्र की दो बिल्डिंग पर भी जेसीबी गरज सकती है। इसके लिए अधिकारी एक्शन प्लान तैयार करने में जुट गए हैं। पूरा खाका तैयार होने के बाद पीडीए अफसर एक्शन मोड में आए आएंगे।

गैंगेस्टर के क्षेत्रवार दर्ज मुकदमें

क्षेत्र मुकदमा व्यक्ति

नगर 31 140

यमुनापार 22 89

गंगापार 18 90

Posted By: Inextlive