जासं, प्रयागराज : इविवि में एलएलएम में दाखिले के लिए दो दिसंबर से प्रक्रिया शुरू हो रही है। सामान्य वर्ग के 196 अंक वाले प्रात: आठ बजे से दो तक संपर्क कर सकते हैं। ओबीसी के 178, एससी के 164, एसटी के लिए 96 कटऑफ घोषित किया गया है। तीन दिसंबर को सीट एलाटमेंट व शुल्क जमा होगा।

बीएएलएलबी में पहले दिन 59 पंजीयन

बीएएलएलबी में 100 अभ्यर्थी प्रवेश को बुलाए गए जिनमें 59 ने ऑनलाइन पंजीयन कराया। इसमें सामान्य वर्ग के 199, ओबीसी में 188, एससी में 169, एसटी के 134 अंक पाने वाले शामिल थे।

बीएससी गणित में सामान्य वर्ग सीटें फुल

बीएससी गणित के सामान्य वर्ग की सीटें फुल हैं। 29 नवंबर को ओबीसी 153 अंक, एससी 123 अंक, ईडब्ल्यूएस 150 अंक वाले काउंसिलिंग कराएं। बीए में ओबीसी के 351 में 316 ने प्रवेश लिया।

राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में प्रवेश जारी

राजíष टंडन महिला महाविद्यालय में सत्र 2020-21 के लिए बीए, बीकॉम, एमए में प्रवेश 10 बजे से तीन तक हो रहे हैं। कंप्यूटर कोर्स में 12वीं पास सभी अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (जीरोरोड परिसर)

बीकाम प्रथम वर्ष (सिर्फ छात्राएं) आर्थिक रूप से कमजोर 142, ओबीसी 138, अनुसूचित जाति 66, अनुसूचित जनजाति छात्राओं को 28 नवंबर को बुलाया है। बीए प्रथम वर्ष 50 अंक वाली छात्राएं दाखिले की पात्र हैं।

ईश्वरशरण डिग्री कॉलेज

बीए के लिए 28 नवंबर को ओबीसी 90 अंक वाले व एससी के 70, एसटी के सभी अभ्यर्थी दो बजे से छह तक संपर्क करें। बीएससी गणित में सामान्य की सीटें फुल हैं। ओबीसी में 98, एससी में 85 व एसटी के अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (कीडगंज परिसर)

बीकाम प्रथम वर्ष (सिर्फ छात्राएं)आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 115 या अधिक अंक वाली, ओबीसी 123 अंक, अनुसूचित जाति व दिव्यांग अभ्यर्थी 28 नवंबर को 10 बजे से 12 तक प्रवेश ले सकते हैं। बीए प्रथम वर्ष (सिर्फ छात्र) 70 अंक वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और ओबीसी अभ्यर्थी 28 नवंबर को दाखिला ले सकते हैं। 60 अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति, कश्मीर से विस्थापित, सभी वर्ग के दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थी में भी दाखिला ले सकते हैं।

केपी में बीएड की काउंसिलिंग एक से

केपी ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड 2020 के लिए दूसरी काउंसिलिंग एक, दो, पांच व सात दिसंबर को होगी। कला में 156 या अधिक अंक वाले एक दिसंबर, 152 अंक वाले विज्ञान के (सभी वर्ग) की दो, 136 अंक वाले कला के एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस के 158 या अधिक अंक वालों की पांच दिसंबर, 128 या अधिक अंक वाले विज्ञान वर्ग के एससी, एसटी के सभी, ईडब्ल्यूएस में 147 या अधिक अंक वाले विज्ञान के अभ्यर्थी सात दिसंबर को 11 बजे से दो तक काउंसिलिंग के लिए पहुंचें।

जगत तारन में फार्म वेरीफिकेशन एक से

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में जिनने दूसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन किया है वह एक दिसंबर को फार्म वेरीफिकेशन, विषय आवंटन के लिए महाविद्यालय में आवेदन फार्म की प्रिंटेड प्रति व प्रमाणपत्रों की मूल प्रति लाएंगे। प्रधानाचार्य प्रो। कमला देवी ने बताया कि 10 बजे से बजे तक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी जिनके 60 अंक हैं, दाखिले को आएं। दो को एससी जिनके 40 अंक हैं व एसटी के अभ्यर्थी दाखिला ले सकते हैं। पहले चरण में छूटे लोगों को मौका मिलेगा।

Posted By: Inextlive