-ऑर्डनेंस डिपो फोर्ट इलाहाबाद में तैनात जवान के साथ सिविल लाइंस बस अड्डे पर हुई घटना

-सिविल लाइंस स्थित फायर ब्रिगेड व चौकी के बीच रोड किनारे जमीन पर मिले बेहोश

PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस रोडवेज बस अड्डे पर पिछले कई दिनों से जहरखुरानों का गैंग एक्टिव है। इस बार गैंग के गुर्गो ने फौज के एक जवान को लूट लिया। बेहोश करने के बाद फौजी का सारा सामान समेटकर जहरखुरान भाग निकले। फायर स्टेशन ऑफिस और सिविल लाइंस चौकी के बीच फौजी को बेहोशी की हालत में देखा गया। वहां मौजूद लोगों ने इस बात की खबर पीआरवी 0099 को दी। तत्काल पहुंचे पीआरवी के जवान फौजी को एसआरएन हॉस्पिटल ले गए।

पीआरवी जवानों ने कराया भर्ती

राजस्थान के झुझनूं जनपद स्थित इंदाली गांव निवासी बहादुर राम के बेटे सुनील कुमार सेना में हैं। उनकी पोस्टिंग ऑर्डनेंस डिपो फोर्ट इलाहाबाद में है। अनुमान लगाया जा है कि वह घर से लौट रहे थे। सिविल लाइंस बस अड्डे पर जहरखुरान गैंग के गुर्गो की नजर उन पर पड़ गई। उन्हें बेहोश कर गैंग के गुर्गो ने सारा सामान लूट लिए और भाग निकले। दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार रात करीब एक बजे सिविल लाइंस स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस व चौकी के बीच रोड किनारे उन्हें जमीन पर बेहोश देखा गया। आवाज देने पर जब वह कुछ नहीं बोले तो लोगों को सारा माजरा समझ में आ गया। दुकानदारों ने जानकारी पीआरवी 0099 को दी। पहुंचे पीआरवी के जवान बगैर देर किए उन्हें अपनी वैन से एसआरएन हॉस्पिटल ले गए। चेकिंग में मिले आई कार्ड व आधार से लोगों को उनके सेना में होने की बात मालूम चली। उस वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि इलाज के बाद फौजी को होश आ गया था। इसके बाद सभी वहां से वापस लौट आए।

Posted By: Inextlive