130

के करीब मुकदमे अकेले अतीक पर है जिले में

30

मुकदमे दर्ज हैं अतीक के भाई अशरफ के खिलाफ

05

मुकदमों में वांछित रहे अशरफ को भेजा गया है बरेली जेल

-माफिया अतीक अहमद गुजरात तो भाई अशरफ नैनी सेंट्रल जेल से शिफ्ट कर दिया गया बरेली,

-बेटा उमर भी घर छोड़कर भागने को हुआ मजबूर

PRAYAGRAJ: अपराध की टहनी ज्यादा दिनों तक फल नहीं देती। यह कहावत तो आपने सुनी ही होगा। कुछ ऐसा ही हुआ माफिया अतीक अहमद के साथ। अपराध का घड़ा भरा तो अतीक का अतीत फैमिली के लिए घातक साबित हुआ। कभी रौब व खौफ के साथ प्रभावशाली रहा यह घराना आज तितर-बितर हो गया है। आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक खुद गुजरात के अहमदाबाद जेल में हैं। एक लाख के इनामी रहे अतीक के भाई अशरफ को पकड़े जाने के बाद बरेली जेल शिफ्ट कर दिया गया। वहीं अतीक का बेटा उमर भी घर छोड़कर भागा-भागा फिर रहा है। मौजूदा समय में घर पर कुछ ही लोग रह गए हैं।

कंडीशन को लेकर चर्चा

पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के घराने का इतिहास काफी प्रभावशाली रहा है। फर्श से अर्श तक का सफरकर बुलंदी पर पहुंचे अतीक ने गुनाह की टहनी से छलांग लगाना शुरू किया। इस छलांग से वह बेशुमार दौलत व प्रापर्टी के मालिक बेशक बन गए। लेकिन उनका आने वाला कल बिगड़ता चला गया। बिगड़ते हालात को संभालने की कोशिश में उन्होंने सियासी रास्ता भी अख्तियार किया। किस्मत यहां भी उन्हें चोटी तक ले गई। खुद अतीक से जुड़े लोगों की मानें तो अतीक सियासत में आगे बढ़ने के बावजूद रौब और खौफ की दुनिया से कदम पीछे नहीं खींच सके। एक के बाद एक अतीक के मुकदमों की फाइल मोटी होती चली गई। फाइल के पन्ने पलटे गए तो पुलिस रिकॉर्ड में इनके खिलाफ छोटे बड़े मिलाकर सौ से अधिक मुकदमे दर्ज मिले। इन मुकदमों का दाग अतीक छुड़ाते इसके पहले उनका भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी उन्हीं के ट्रैक पर चल पड़ा। परिणाम यह हुआ कि 25 जनवरी 2005 में हुए बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस में अतीक समेत अशरफ करीब नौ लोगों के नाम सामने आए।

ऐसे शुरू हो गए गर्दिश के दिन

-विधायक राजू पाल की पत्नी पूजा पाल ने सभी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

-इसी के बाद अतीक फैमिली के सितारे गर्दिश में आने शुरू हो गए।

-मौजूदा हालात किसी से छिपी नहीं है। खुद अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद जेल में हैं।

-भाई अशरफ को शनिवार भोर नैनी जेल से बरेली शिफ्ट कर दिया गया।

-अतीक के बेटे उमर से लोगों को बदलाव के आसार दिखाई दे रहे थे, मगर ऐसा नहीं हो सका।

-देवरिया जेल कांड में नाम उछलने के बाद उमर के बेदाग दामन पर भी दाग लग ही गया।

-तब से भागे-भागे फिर रहे उमर पर ढाई लाख रुपए के इनाम भी घोषित हो चुका है।

Posted By: Inextlive