309

खंड शिक्षा अधिकारी के पदों पर होनी है भर्ती

18

जिलों में आयोजित होगी खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा

1127

सेंटर्स प्रदेश में परीक्षा के लिए किए गए है तैयार

5.28

लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए किया है आवेदन

106

केन्द्रों पर होगी प्रयागराज में परीक्षा

48,960

अभ्यर्थी प्रयागराज में परीक्षा में होगे शामिल

15

मिनट लेट तक केन्द्रों पर प्रवेश की अभ्यर्थियों को रहेगी सुविधा

सिटी में संडे को रहेगा अभ्यर्थियों का शहर में रेला

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: वीकएंड लॉकडाउन के चलते संडे को वैसे भी बाहर निकलना एलॉऊ नहीं है। इस दिन शहर में रेस्टोरेंट, होटल, जनरल स्टोर, मेडिकल शॉप खुली रहेंगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सड़क पर मूव करेगा। इसके चलते आपके दिमाग में घर से निकलने का कोई प्लान बने तो कोशिश करें कि अवॉयड हो जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि शहर में करीब पचास हजार लोगों का मूवमेंट होगा। इसमें कुछ तो अपने ही शहर के लोग हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोग दूसरे जनपदों से आने वाले हैं। ये शनिवार से ही यहां पहुंचना शुरू हो जाएंगे।

50 हजार के करीब लोग करेंगे मूव

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की मार्च से प्रस्तावित और बेहद महत्वपूर्ण खंड शिक्षा अधिकारी यानी बीईओ की प्रारंभिक परीक्षा-2019 रविवार को आयोजित होगी। ऐस में शहर में अभ्यर्थियों का रेला रहेगा। अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला 15 अगस्त से ही शुरू हो जाएगा। प्रशासन की ओर से भी अभ्यर्थियों की संभावित भीड़ को देखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए गए है। जिससे आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

तैयारियां हो चुकी हैं पूरी

बीईओ के लिए पूरे प्रदेश के 18 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं

इन जिलों में कुल 1127 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा।

परीक्षा केन्द्रों पर भी सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप व साप्ताहिक बंदी का हवाला देकर कुछ अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके परीक्षा स्थगित करने की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दिया।

आयोग परीक्षा केंद्रों पर पेपर व ओएमआर शीट पहुंच चुकी है।

केंद्र के आस-पास भीड़ लगाने पर पाबंदी होगी। अभ्यर्थियों के परिजन भी केंद्र के पास नहीं रुक पाएंगे।

15 मिनट बाद तक मिलेगा प्रवेश

कोरोना संक्रमण व साप्ताहिक बंदी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा कक्ष में एक घंटा पहले यानी 11 बजे से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लेकिन, 12.15 बजे तक कोई आता है तो उसे भी कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।

मास्क लगाना अनिवार्य

हर अभ्यर्थी को मास्क लगाना व साथ में सैनिटाइजर लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को पानी को बोतल साथ रखने की छूट दी गई है। बिना मास्क लगाकर आने वाले अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे।

खुलेंगी यह दुकानें, चलेंगे वाहन

रविवार को लॉकडाउन में मिठाई व चाय की दुकानें खुलेंगी

रेस्टोरेंट और होटल भी खुले रहेंगे। छूट सुबह छह से रात दस बजे तक प्रभावी रहेगी

अभ्यर्थियों को आवागमन में दिक्कत न हो। इसलिए सिटी में ई-रिक्शा, आटो एवं सिटी बसों को छूट दी गई है

इनको छोड़कर रविवार को लॉकडाउन पूरी तरह से प्रभावी रहेगा, अधिकारी चेकिंग भी करेंगे

बाइक से आने वाले अभ्यर्थियों को चेकिंग में रोके जाने पर प्रवेश पत्र या कोई अन्य प्रमाण दिखाने होंगे

सभी होटल, रेस्टोरेंट, फल-मिठाई की दुकानें, जनरल स्टोर्स खुले रहेंगे। साथ ही ई-रिक्शा चलने की भी छूट रहेगी।

स्वतंत्रता दिवस पर लॉकडाउन पूरी तरह से लागू होगा। रविवार को बीईओ की परीक्षा है, इसलिए अभ्यर्थियों की सहूलियत को देखते हुए कुछ वाहनों के चलने व दुकानों को खोलने के लिए छूट रहेगी।

-अशोक कनौजिया, एडीएम सिटी

Posted By: Inextlive