-पुलिस मित्र के द्वारा होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

PRAYAGRAJ: अब प्रत्येक माह के पहले रविवार को रक्तदान कर महादान का पुण्य कमा सकेंगे। पुलिस मित्र द्वारा यह इनीशिएटिव लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक माह के पहले रविवार को कैंप लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत छह दिसंबर से हुई, जब काल्विन ब्लड बैंक प्रयागराज में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक कैंप का आयोजन हुआ। आईजी रेंज कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी जनवरी में शिविर का आयोजन 26 जनवरी को पुलिस लाइन में होगा। इसमें 500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।

खून देकर मनाई सालगिरह

रविवार को शिविर की शुरुआत अमित अग्रवाल व माधुरी अग्रवाल ने अपनी सालगिरह के मौके पर रक्तदान से की। बता दें कि अमित पुलिस मित्र के सदस्य हैं। उनकी पत्नी ने इससे प्रेरित होकर रक्तदान का फैसला किया है। इसके बाद आईजी कार्यालय में नियुक्ति मीडिया सेल प्रभारी उनि रविप्रकाश ने रक्तदान किया। यह उनका पहला मौका था। इसके बाद बेटे के जन्मदिन के अवसर पर अंकित यादव ने ब्लड डोनेशन किया। पत्रकार राजीव ने अपने जन्मदिन, महिला पत्रकार मनु जी एवं विशाल द्वारा रक्तदान किया गया। बेसिक शिक्षा के प्रिंसिपल ओम नारायण, रचित अग्रवाल, विवेक, अनुराग वैश्य, पूनम सिन्हा, दिलीप, वैभव, मोहम्मद रिजवान एवं कुल 20 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। बता दें कि पुलिस मित्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर अब तक लगभग 1500 से अधिक लोगों की जान बचाई जा चुकी है। इस अवसर पर पुलिस मित्र के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, कुवर जी तिवारी, आशीष शुक्ल, विकास सिंह, आदित्य निषाद एवं आशीष मिश्रा उपस्थित रहे ।

Posted By: Inextlive