धनतेरस के दिन भी नहीं मिली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अफसर कर्मचारियों को राहत

prayagraj@inext.co.in

धनतेरस के दिन भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत की सांस सीबीआई ने नहीं लेने दी। सीबीआई के एसपी के गुरुवार को लौट जाने के बाद भी शुक्रवार को इंवेस्टिगेशन टीम के सदस्य आयोग कैंपस पहुंचे। आज भी टारगेट एक्स एग्जाम कंट्रोलर ही थी। सूत्रों का कहना है कि उनसे तमाम सवाल तो किये ही गये कुछ सवाल पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर भी किये गये। उनके अलावा कुछ अन्य से पूछताछ किये जाने की सूचना है। इसका कोई निष्कर्ष पता नहीं चल सका।

आज से बंद होगी पूछताछ

उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के पांच सालों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा की गयी भर्तियों की सीबीआई जांच करने का आदेश दिया गया था। एक साल से अधिक समय बीत चुका है और अभी तक जांच ही चल रही है। इसका कोई निष्कर्ष सामने नहीं आया है। सीबीआई की ओर से किसी के भी खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी है। कुछ महीने पहले तक ठंडी पड़ी जांच विजेंद्र कुमार को नया जांच अधिकारी बनाये जाने के बाद तेज हो गयी है। सीबीआई की टीम पांच दिनों से शहर में डेरा जमाए हुए है। शिवकुटी में बनाये गये अस्थायी कैंप कार्यालय से आयोग दफ्तर के बीच ही सीबीआई अफसरों का मूवमेंट है। शुक्रवार को आयोग के पूर्व अध्यक्ष के एक निजी सचिव को भी बुलाकर पूछताछ की गयी। दिवाली के अवकाश के चलते शनिवार से जांच फिर रुक जायेगी। सूत्रों का कहना है कि पब्लिक हॉलीडे के दिनों में पूछताछ नहीं होगी।

Posted By: Inextlive