-वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने एनजीओ संचालकों से की बात

PRAYAGRAJ: शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों एवं उनके संगठनों को 445.92 करोड़ की राशि का हस्तांतरण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए किया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज में सीएम ने एंजेल आजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य बीबी फातिमा से संवाद भी किया। बीबी फातिमा के समूह के द्वारा कोविड संक्रमण के दौरान कुल 40000 खादी के मास्क बनाकर वितरित किया गया। इसके अलावा एंजेल समूह के द्वारा स्कूल ड्रेस बनाने में कुल सात महिलाएं और ग्राम पंचायत के 12 समूह की 50 महिलाओं की टीम द्वारा यूनिफार्म की सिलाई का कार्य किया जा रहा है।

सीएम ने की तारीफ

सीएम ने बीबी फातिमा से संवाद करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्वेटर बनाने का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लिया जाये, जिससे कि उनको और भी कार्य मिल सके एवं वे अपनी आíथक स्थिति को मजबूत कर सके। मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में स्वयं सहायता समूहों के द्वारा यूनिफार्म सिलाई में किए गए अच्छे कार्य के लिए प्रशंसा भी की। इस अवसर पर जनपद प्रयागराज में समूह स्टार्ट अप मद के 642 समूहों को प्रति समूह की दर से कुल 9.63 लाख, आरएफ मद के 1256 समूहों को प्रति समूह की दर से कुल 188.4 लाख , सीआईएफ मद के 1356 समूहों को प्रति समूह की दर से कुल 1491.6 लाख , ग्राम संगठन स्टार्टअप मद के 194 समूहों को प्रति समूह की दर से कुल 145.5 लाख, जोखिम निवारण निधि मद के 98 समूहों को प्रति समूह की दर से 97.3 लाख, आजीविका निधि मद के 39 समूहों को प्रति समूह की दर से 78 लाख , प्रेरणा एग्री टूल बैंक मद के 32 समूहों को प्रति समूह की दर से 64 लाख, उत्पादक समूह निधि मद के 3 समूहों को प्रति समूह की दर से 4.5 लाख , सी0एल0एफ0 स्टार्ट अप मद के 11 समूहों को प्रति समूह की दर से 38.5 लाख रुपए दिए गये। इस प्रकार से कुल मिलाकर 2117.43 लाख विभिन्न समूहों को मदवार निर्गत किये गये। इस अवसर पर डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी, सीडीओ आशीष कुमार, डीसी एनआरएलएम अजीत कुमार सिंह सहित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive