-यूनिवर्सिटी, डिस्ट्रिक्ट और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन की मीटिंग के बाद तैयार की गई है कमेटी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अवैध छात्रों के रहने को लेकर हमेशा से ही विवाद होता रहा है। इसके साथ ही हॉस्टल से मिलने वाली शिकायतें भी अक्सर सामने आती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन और यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से गुरुवार को मीटिंग हुई। इस दौरान हॉस्टल में औचक निरीक्षण के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी को किसी भी हॉस्टल में औचक निरीक्षण करने की छूट होगी। कमेटी के मेंबर्स हॉस्टल में भोजन व्यवस्था, अवैध कृत्य निर्धारण एवं अनुशासनात्मक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

कमेटी में होंगे 16 मेंबर्स

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में औचक निरीक्षण करने के लिए बनाई गई इस कमेटी में कुल 16 मेंबर्स होंगे। इसमें डॉ। अमरेन्द्र त्रिपाठी हिन्दू हॉस्टल का संरक्षक, डॉ। राजेश कुमार गर्ग सहायक डीन विद्यार्थी कल्याण, डॉ। राकेश सिंह अधीक्षक ताराचन्द्र हॉस्टल, डॉ। आरके सिंह संरक्षक केपीयूसी, डॉ। बृजेश पाण्डेय सहायक डीन विद्यार्थी कल्याण, डॉ। राहुल पटेल अधीक्षक पीसीबी हॉस्टल, डॉ। प्रदीप कुमार अधीक्षक शताब्दी ब्वायज हॉस्टल, डॉ। अभिषेक कुमार सहायक कुलानुशासक, डॉ। विशाल जैन, डॉ। हौसला सिंह, डॉ। सुजीत कुमार सिंह, डॉ। महेन्द्र तिवारी, डॉ। शैलेन्द्र राय, डॉ। गाजुला राजू, डॉ। अंशुमान मिश्रा और अजय प्रताप सिंह शामिल हैं।

-----------------

तीन छात्रनेता जेल से रिहा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ बहाली की मांग के दौरान नैनी जेल में बंद तीन छात्रनेता गुरुवार को रिहा हो गए। रिहा होने वाले छात्रों में सौरभ सिंह बंटी, विशाल सिंह रीशू, अनुभव सिंह और ऋषभ रावत शामिल है। नैनी जेल से छूटने के बाद छात्रनेता छात्रसंघ भवन स्थित शहीद लाल पद्मधर प्रतिमा के पास पहुंचे और माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रनेताओं के रिहाई के बाद आन्दोलन के अगले चरण की तैयारी करेंगे। इस दौरान छात्रों ने रिहा हुए छात्रनेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया।

Posted By: Inextlive