-संचालक को तमंचा सटा कैश बाक्स में रखे 15 हजार रुपये लेकर लुटेरे भागे

PRAYAGRAJ: ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को लूट की घटना को अंजाम दिया। कनपटी पर लगाए गए तमंचे से केंद्र संचालक सहम गया। केंद्र संचालक को धमकी देते हुए लुटेरे रैक में रखे 15 हजार रुपये लेकर भाग खड़े हुए। लुटेरों के जाते ही संचालक शोर मचाने लगा। गांव दूर होने के कारण बदमाश बेखौफ भागने में सफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

बाइक पर दो की संख्या में बदमाश

सोरांव एरिया के यूसुफपुर गांव निवासी श्याम नारायण पटेल एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक है। बताते हैं कि गांव से दूर सोरांव हाईवे किनारे स्थित मकान में वह आफिस बनाया था। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह केंद्र पर बैठा था। इस बीच बाइक से पहुंचे दो बदमाश रुपये निकालने के बहाने से अंदर घुस गए। अंदर पहुंचते ही एक ने तमंचा निकाल कर उसकी कनपटी पर सटा दिया। सिर पर लगे मौत के इस सामान को देख वह सहम गया। डरे सहमें संचालक को देख लुटेरे कैस बाक्स में रखे लगभग 15 हजार रुपये लेकर भागने लगे। लुटेरे थोड़ी दूर पहुंचे तो वह शोर मचाने लगा। गांव दूर होने के कारण ग्रामीणों को उसकी आवाज सुनाई नहीं पड़ी और बदमाश भागने में सफल रहे। उसकी सूचना पर पहुंची पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। बतादें कि अभी कुछ दिन पूर्व हंडिया एरिया में भी ग्राहक सेवा केंद्र पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

मामला संज्ञान में है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। लुटेरे जल्द ही पकड़े जाएंगे।

नरेंद्र कुमार सिंह, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive