-चिन्मय मिशन आश्रम गंगापुरी में गीता जयंती पर संगोष्ठी व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: गीता जयंती के अवसर पर शुक्रवार को चिन्मय मिशन आश्रम गंगापुरी, तेलियरगंज में विशेष आयोजन हुआ। इस मौके पर आश्रम की ओर से संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने मौजूदा समय में गीता उपयोगिता और गीता में जीवन के सार पर चर्चा की। संगोष्ठी की शुरुआत चीफ गेस्ट सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्र व पीडीए के ओएसडी आलोक पाण्डेय तथा चिन्मय मिशन आश्रम के स्वामी आचार्य निर्वाण चैतन्य महाराज ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके अवसर पर स्वामी आचार्य निर्वाण चैतन्य महराज ने गीता पर व्याख्यान देते हुए कहा कि गीता जीवन का सार समझने में मदद करती है।

किया गया सम्मानित

चिन्मय मिशन आश्रम की ओर से गीता जयंती के अवसर पर आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर किन्नर अखाड़ा की महामण्डलेश्वर कौशल्यानंद गिरी, अन्नपूर्णा माता, पूर्व आयुक्त कृष्ण चन्द्रा, मैक्रान कंपनी इस्पात मंत्रालय की निदेशक मंजू चन्द्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ। शैलेश कुमार पाण्डेय, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव और अजय सिंह, डॉ। वंदना सिंह, एमपीवीएम की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो, एपीएस प्रिंसिपल अमिता मिश्रा, एसएमपीपीएस की प्रिंसिपल रविंदर बिरदी, अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ। हरिप्रकाश यादव समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का स्वागत समिति के संयोजक अंश मिश्रा, संयोजक राजीव कुमार मिश्रा एवं समाजसेवी शिखा खन्ना ने किया।

Posted By: Inextlive