-डीएम ने बेली अस्पताल में बनाये गये कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा

-हॉस्पिटल कैंपस में साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश

PRAYAGRAJ: डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने शुक्रवार को बेली अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने कोविड मरीजों के लिए बनाये गये आइसोलेशन वार्ड एवं अन्य वार्डो में सुनिश्चित की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड मरीजों के वार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मरीजों के लिए खाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी बनाए जाने का निर्देश दिए है।

होना चाहिए पूरा इंतजाम

डीएम ने शौचालयों का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ मरीजों की सुविधा के लिए कमोड एवं सामान्य दोनों प्रकार के शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ मरीजों के स्नान की सुविधा के लिए बाथरूम में जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने हॉस्पिटल में कोविड मरीजों के लिए पहले से पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा। उन्होंने हॉस्पिटल में अन्य वार्डो के साथ-साथ परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को अस्पताल परिसर के साथ-साथ वार्डो में भी साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, ट्रामा केयर का भी निरीक्षण करते हुए वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। मौके पर सीएमओ डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive