-तीन से 14 अगस्त तक चलेंगे एंट्रेंस एग्जाम्स, यूजी से शुरुआत और प्रोफेशनल स्टडीज के साथ होगा समापन

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और संघटक डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की डेट यूनिवर्सिटी ने डिक्लेयर कर दी है। यूनिवर्सिटी की ओर से शुक्रवार को एंट्रेंस एग्जाम का पूरा शिड्यूल घोषित किया गया। तीन से 14 अगस्त के बीच एंट्रेंस एग्जाम्स कराए जाएंगे। वहीं क्रेट यानी संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा की डेट फाइनल नहीं हो सकी है। एयू के प्रवेश समिति के डायरेक्टर प्रो। प्रशांत अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी दी।

यह हैं इंपॉर्टेट तारीखें

03 और 04 अगस्त

यूजीएटी एंट्रेंस एग्जाम

05 अगस्त

बीएएलएलबी

06 और 07 अगस्त

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के एंट्रेंस।

08 अगस्त

एलएलबी और एलएलएम

आखिर में

10 अगस्त

पीजीएटी-1

11 से 14 अगस्त

पीजीएटी-2

11 से 14 अगस्त

बीएड, एमएड, एमबीए, एमपीएड

स्टेप बाइ स्टेप चलेगा प्रॉसेस

-एंट्रेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इविवि की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया जाएगा।

-अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर समेत सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।

-20 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के परिणाम परीक्षा के आयोजन से।

-एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन प्रॉसेस 15 अगस्त से शुरू होगा।

-चयनित स्टूडेंट्स प्रवेश भवन पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में शामिल होंगे।

अब तक का हाल

एडमिशन के लिए कुल रजिस्ट्रेशन: 33108

अब तक कुल आवेदन: 10007

आईपीएस

रजिस्ट्रेशन: 5361

अब तक आवेदन: 170

बीएएलएलबी

रजिस्ट्रेशन: 2046

अब तक आवेदन: 918

यूजीएटी

रजिस्ट्रेशन: 14791

अब तक आवेदन: 6014

पीजीएटी वन एंड टू

रजिस्ट्रेशन: 6895

अब तक आवेदन: 1203

बीएड

रजिस्ट्रेशन: 501

अब तक आवेदन: 203

एलएलएम

रजिस्ट्रेशन: 475

अब तक आवेदन: 276

एमबीए

रजिस्ट्रेशन: 210

अब तक आवेदन: 89

एमएड

रजिस्ट्रेशन: 133

अब तक आवेदन: 50

Posted By: Inextlive